MCG के शतकवीर स्टीव स्मिथ इस भारतीय बल्लेबाज के विकेट को बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने इस भारतीय बल्लेबाज के विकेट को मैच का टर्निंग प्वाइंट करार दिया है।
स्टीव स्मिथ
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग स्टार स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शुक्रवार को यशस्वी जयसवाल के रन आउट होने का बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि इससे शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली की एकाग्रता भी प्रभावित हुई। जायसवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 118 गेंद की अपनी धाराप्रवाह पारी में 82 रन बनाये। उन्होंने कोहली (36) के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी की नींव रखी थी।
अनुशासन के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे विराट
स्मिथ से जब जायसवाल के रन आउट होने के बाद कोहली के विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'वह (कोहली) आज वास्तव में अनुशासित थे,वह अच्छे से अपने शॉट खेल रहे थे। वह शरीर पर आने वाली गेंदों को लेग साइड में खेलकर रन बना रहे थे। उन्होंने शॉट गेंदों का भी डटकर सामना किया।
जायसवाल का रन आउट साबित होगा टर्निंग प्वाइंट
इससे पहले स्मिथ की 140 रन (श्रृंखला में उनका लगातार दूसरा शतक) की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए और फिर भारत को 164 रन पर पांच विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। स्मिथ ने कहा,'ऐसा लगा कि जायसवाल ने रन लेने के लिए कहा लेकिन विराट ने उन्हें वापस भेज दिया। मैंने इससे ज्यादा कुछ नहीं देखा।' टेस्ट में अपना 34वां शतक पूरा करने वाले इस बल्लेबाज ने कहा,'इस साझेदारी को तोड़ना जाहिर तौर पर हमारे लिए अच्छा रहा। इसके बाद हमें दो और विकेट मिलें। हमारे लिए आखिरी घंटा शानदार रहा। मुझे लगता है कि आज के दिन के संदर्भ में वह (रन आउट) एक बड़ी घटना थी।'
विराट को क्यों नहीं किया रन आउट?
स्मिथ से जब पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जायसवाल की जगह कोहली को भी रन आउट कर सकती थी तब वह खिलखिला कर हंस पड़े। उन्होंने कहा, 'वह एक शानदार खिलाड़ी है, हम यह जानते हैं। जाहिर है उसने पर्थ में अच्छी शतकीय पारी खेली थी। वह आज वास्तव में अच्छा लग रहा था,मैंने सोचा, ‘जीज’ (जीसस), वह यहां अच्छा प्रदर्शन करने के लिए है। और यह शायद पहली गेंद थी। मुझे लगता है कि वह वास्तव में पांचवीं-छठी स्टंप लाइन की गेंदों को छेड़ने से बच रहे थे। वह बोलैंड की एक गेंद पर चूक गये और मैं भाग्यशाली था कि मैंने कैच लपक लिया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
SA vs PAK first Test Day 2: दोनों टीमों के बीच हो रही है कांटे की टक्कर, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर
Rohit Sharma: कप्तान बना टीम की सबसे कमजोर कड़ी, टेस्ट से संन्यास के मुहाने पर हिटमैन
IND vs AUS 4th Test: यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर सुनील गावस्कर ने दी प्रतिक्रिया, कहा-जरूरी नहीं था जोखिम भरा रन
Follow-on Rules: टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है फॉलोऑन, जानिए नियम और उसका पूरा गणित
फैंस से भिड़े किंग कोहली, आउट होकर लौटते वक्त क्राउड ने की थी विराट की हूटिंग (वीडियो)
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited