MCG के शतकवीर स्टीव स्मिथ इस भारतीय बल्लेबाज के विकेट को बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने इस भारतीय बल्लेबाज के विकेट को मैच का टर्निंग प्वाइंट करार दिया है।

स्टीव स्मिथ

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग स्टार स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शुक्रवार को यशस्वी जयसवाल के रन आउट होने का बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि इससे शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली की एकाग्रता भी प्रभावित हुई। जायसवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 118 गेंद की अपनी धाराप्रवाह पारी में 82 रन बनाये। उन्होंने कोहली (36) के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी की नींव रखी थी।

अनुशासन के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे विराट

स्मिथ से जब जायसवाल के रन आउट होने के बाद कोहली के विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'वह (कोहली) आज वास्तव में अनुशासित थे,वह अच्छे से अपने शॉट खेल रहे थे। वह शरीर पर आने वाली गेंदों को लेग साइड में खेलकर रन बना रहे थे। उन्होंने शॉट गेंदों का भी डटकर सामना किया।

जायसवाल का रन आउट साबित होगा टर्निंग प्वाइंट

End Of Feed