IND vs AUS: इंदौर में जीत के बाद स्टीव स्मिथ ने बताया अहमदाबाद में कैसी पिच पर हो मुकाबला?

इंदौर टेस्ट में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत का स्वाद चखाने वाले स्टीव स्मिथ ने बताया है कि वो अहमदाबाद में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और निर्णायक टेस्ट में कैसी पिच पर खेलना पसंद करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। तीन मैच की सीरीज का आगाज नागपुर में भारतीय टीम की जीत के साथ हुआ था। टीम इंडिया ने जीत के सिलसिले को नई दिल्ली में भी जारी रखा और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़ेत हासिल कर ली। इसके बाद इंदौर में सीरीज में करवट पलटी और भारतीय टीम अपने ही जाल में फंसकर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 साल बाद भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में वापसी करने में सफल रही।

संबंधित खबरें

अहमदाबाद में भी स्पिन विकेट दिए जाने की तैयारी

संबंधित खबरें

सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि इस मुकाबले के लिए शुरुआती तीन मैचों की तरह स्पिन फ्रेंडली विकेट तैयार की जाएगी। ऐसे में तीसरे टेस्ट में जीत के बाद प्रेस से मुखातिब होने आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि वो अहमदाबाद में खेले जाने वाले निर्णायक टेस्ट में कैसी पिच पर खेलना चाहते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed