वनडे सीरीज में भी पैट कमिंस के बिना उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से शुरू हो रहे वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल दिल्ली टेस्ट के बाद वापस घर लौटे पैट कमिंस वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 10 मार्च को उनकी मां का निधन हो गया था।

पैट कमिंस

ind vs Aus ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया को अपने स्थायी कप्तान पैट कमिंस के बिना ही वनडे सीरीज में उतरना होगा। अपने मां के निधन के बाद कमिंस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे।

स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में स्टीव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। इससे पहले उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में इंदौर टेस्ट और अहमदाबाद टेस्ट में पैट कमिंस की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाली थी।

End Of Feed