जानिए कैसा है स्टीव स्मिथ का टेस्ट में कप्तानी रिकॉर्ड, इंदौर में थामेंगे कंगारुओं की कमान
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने जा रहे हैं जानिए कैसा है उनका टेस्ट में कप्तानी रिकॉर्ड?
स्टीव स्मिथ
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज के शुरुआती दो मैच में ऑस्ट्रेलिया की करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक स्वास्थ्य कारणों से स्वदेश लौट गए थे। माना जा रहा था कि वो इंदौर में 1 मार्च से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले भारत वापस लौट आएंगे। लेकिन अब खबर आई है कि उनकी मां की तबीयत ज्यादा खराब है और वो कुछ और दिन घर पर गुजारना चाहते हैं। ऐसे में इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में आ गई है।
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2017 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर आई थी। उस सीरीज में पुणे में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम स्टीव ओ'कीफ की फिरकी में बुरी तरह फंस गई थी और मैच 333 रन के अंतर से गंवा दिया था।
शानदार है टेस्ट में कप्तानी रिकॉर्ड
ऐसे में एक बार फिर सीरीज में वापसी के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों की आंखें स्टीव स्मिथ पर टिक गई हैं। स्टीव स्मिथ का कप्तानी रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में खेले 36 टेस्ट में से ऑस्ट्रेलिया को 20 में जीत और 10 में हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें 6 मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए।
विदेश में भी दर्ज की है कप्तानी में जीत
घरेलू सरजमीं पर स्टीव स्मिथ का कप्तानी रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। 20 मैच में घर पर कप्तानी करते हुए उन्होंने 13 मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। इस दौरान 2 मैच में कंगारुओं को हार का मुंह देखना पड़ा था वहीं 5 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। स्मिथ को वहीं घर के बाहर 16 मैच में 7 में जीत मिली और 8 में हार का सामना करना पड़ा। एक मुकाबला ड्रॉ रहा।
कप्तानी करते हुए चलता है बल्ला
स्टीव स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए बहुत रन उगलता है। 36 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 64 पारियों में स्मिथ ने 67.73 के औसत से 3793 रन बनाए हैं। जिसमें 15 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 239 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ 2 टेस्ट की 4 पारियों में (0, 9, 37, 25) 17.75 के मामूली औसत से केवल 71 रन बना सके हैं। ऐसे में कप्तानी का जिम्मा कंधों पर आते ही अगर स्मिथ की बल्लेबाजी का अंदाज बदला तो ये टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited