इंग्लैंड के 'बैजबॉल' पर बोले स्टीव वॉ, ये हमेशा कारगर नहीं

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक स्टीव वॉ ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह नीति हमेशा कारगर नहीं होगी। आपको बता दें कि इस नए स्टाइल से इंग्लैंड टीम को काफी फायदा हुआ है।

steve waugh on bazeball

स्टीव वॉ (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • एक बार फिर सुर्खियों में इंग्लैंड की बैजबॉल
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने दी प्रतिक्रिया
  • इंग्लैंड को इससे हुआ है काफी फायदा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ ने एशेज श्रृंखला से पहले इंग्लैंड को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनके पास हर कीमत पर जीत के लिए कोई वैकल्पिक योजना नहीं है तो उनकी ‘बाजबॉल’ रणनीति उल्टी पड़ सकती है। कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ने ‘बाजबॉल’ रणनीति की मदद से 13 में से 11 टेस्ट मैच जीते है। ‘ बाजबॉल ’ रणनीति के तहत इंग्लैंड के बल्लेबाज टेस्ट मैचों में भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान वॉ का मानना है कि यह कदम हमेशा काम नहीं करेगा। उन्होने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, ‘‘बाजबॉल’ रणनीति पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न है। टीम की वैकल्पिक योजना क्या है? अगर उनके पास वैकल्पिक योजना नहीं है तो यह हमेशा कारगर नहीं होगा।’

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड ने दिखाया है कि वे क्रिकेट की इस शैली को आगे बढ़ाने के लिए काफी अच्छे हैं, लेकिन विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उनकी असली परीक्षा होगी। ऐसी गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया के पास है।’

एशेज श्रृंखला का आगाज 16 जून से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतिक्षित एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होने वाला है। ऐसे में इससे पहले स्टीव वॉ का यह बयान इंग्लैंड टीम के लिए है या फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए जिसे वॉ इशारों में ही सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। आपको बता दें कि जब से ब्रैंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी आई है तब से यह बैजबॉल चर्चा में आया है। जिसका फायदा भी इंग्लैंड क्रिकेट को खूब हुआ है। टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में भी इस स्टाइल को अपना सकती है।

5 टेस्ट मैच की यह सीरीज 16 जून से शुरू हो जाएगी। पहला टेस्ट 16-20 जून, दूसरा टेस्ट 28 जून से 2 जुलाई, तीसरा टेस्ट 6-10 जुलाई, चौथा टेस्ट 19-23 जुलाई और 5वां और आखिरी टेस्ट 27-31 जुलाई के बीच खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited