ICC Stop clock Rule: टी20 वर्ल्ड कप से आईसीसी लागू करेगा स्टॉप क्लॉक रुल, बदल जाएगा व्हाइट बॉल क्रिकेट

ICC Stop clock New Rule(स्टॉप क्लॉक रूल ): जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से आईसीसीसी स्थाई तौर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक रुल लागू कर देगा। दिसंबर 2023 से आईसीसी ने यह निमय ट्रायल के तौर पर लागू किया था, लेकिन जून से यह स्थाई तौर पर लागू हो जाएगा। क्या है स्टॉप क्लॉक नियम जिसे अब वनडे और टी20 में किया जाएगा लागू, जानें हर जानकारी

स्टॉप क्लॉक रुल आईसीसी (साभार-X)

ICC Stop clock Rule Latest Updates: आईसीसी ने शुक्रवार को हुए सालाना बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से स्टॉप क्लॉक रुल का नियम लागू करने वाली है। इस नियम के आने से व्हाइट बॉल क्रिकेट का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट और सभी टी20 क्रिकेट में यह नियम हमेशा के लिए लागू हो जाएगा। बीते दिसंबर 2023 में आईसीसी ने ट्रायल बेसिस पर इस नियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू किया थो जो अप्रैल 2024 तक रहेगा।

क्या है स्टॉप क्लॉक रुल (What Is Stop Clock Rule)

स्टॉप क्लॉक रुल के तहत आईसीसी ने दो ओवरो के बीच 60 सेकेंड का वक्त तय किया है। इसके तहत फील्डिंग करने वाली टीम को हर हाल में 60 सेंकेड के भीतर नया ओवर स्टार्ट करना होगा।दो ओवरों के बीच स्टॉप क्लॉक शुरू हो जाएगा तो 60 से 0 सेकेंड तक चलेगा जिसकी मॉनिटरिंग अंपायर करेंगे।

स्टॉप क्लॉक नियम (ICC Stop Clock Rule) तोड़ने पर लगेगी पेनेल्टी

End Of Feed