ICC Stop clock Rule: टी20 वर्ल्ड कप से आईसीसी लागू करेगा स्टॉप क्लॉक रुल, बदल जाएगा व्हाइट बॉल क्रिकेट
ICC Stop clock New Rule(स्टॉप क्लॉक रूल ): जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से आईसीसीसी स्थाई तौर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक रुल लागू कर देगा। दिसंबर 2023 से आईसीसी ने यह निमय ट्रायल के तौर पर लागू किया था, लेकिन जून से यह स्थाई तौर पर लागू हो जाएगा। क्या है स्टॉप क्लॉक नियम जिसे अब वनडे और टी20 में किया जाएगा लागू, जानें हर जानकारी
स्टॉप क्लॉक रुल आईसीसी (साभार-X)
ICC Stop clock Rule Latest Updates: आईसीसी ने शुक्रवार को हुए सालाना बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से स्टॉप क्लॉक रुल का नियम लागू करने वाली है। इस नियम के आने से व्हाइट बॉल क्रिकेट का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट और सभी टी20 क्रिकेट में यह नियम हमेशा के लिए लागू हो जाएगा। बीते दिसंबर 2023 में आईसीसी ने ट्रायल बेसिस पर इस नियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू किया थो जो अप्रैल 2024 तक रहेगा।
क्या है स्टॉप क्लॉक रुल (What Is Stop Clock Rule)
स्टॉप क्लॉक रुल के तहत आईसीसी ने दो ओवरो के बीच 60 सेकेंड का वक्त तय किया है। इसके तहत फील्डिंग करने वाली टीम को हर हाल में 60 सेंकेड के भीतर नया ओवर स्टार्ट करना होगा।दो ओवरों के बीच स्टॉप क्लॉक शुरू हो जाएगा तो 60 से 0 सेकेंड तक चलेगा जिसकी मॉनिटरिंग अंपायर करेंगे।
स्टॉप क्लॉक नियम (ICC Stop Clock Rule) तोड़ने पर लगेगी पेनेल्टी
फील्डिंग साइड को दो मौके मिलेंगे। अगर तीसरी बार यह गलती होती है तो पेनेल्टी के तौर पर 5 रन बैटिंग साइड को दे दिया जाएगा। इस नियम के कई अपवाद भी हैं। यदि दो ओवर के बीच स्टॉप क्लॉक शुरू हो गया हो तो निम्स परिस्थितियों में इसे नहीं माना जाएगा।
- जब ओवरों के बीच कोई नया बल्लेबाज विकेट पर आता है।
- ओवर के बीच ड्रींक्स हो।
- बल्लेबाज या फील्डर्स की चोट के लिए ऑनफील्ड अंपायर उपचार को मंजूरी दे।
- नष्ठ किया गया ऐसा समय जो फील्डिंग साइड के कंट्रोल में न हो।
आईसीसी की सालाना बैठक में लिए गए अन्य निर्णय स्टॉप लॉस रुल के अलावा भी इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर पर भी बात हुई। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था होगी। इसके अलावा बारिश से बाधित मैच में फैसले के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को लीग और सुपर 8 स्टेज में कम से कम 5 ओवर खेलना अनिवार्य होगा। इसके अलावा नॉकआउट मुकाबले में यह बढ़कर 10 ओवर हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited