IPL 2023, SRH: जानिए क्या हैं सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत और कमजोरी, पूरी टीम भी देखिए

What are strength and weakness of SRH in IPL 2023: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक नए कप्तान की अगुवाई में मैदान पर उतरने जा रही है। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एडेन मार्करम को नया कप्तान चुना गया है। आइए जानते हैं कि 16वें आईपीएल सीजन में कैसी है उनकी टीम और क्या हैं उसकी ताकत और कमजोरियां।

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 (SRH)

SRH IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नये सत्र में कप्तान एडेन मार्कराम और कोच ब्रायन लारा की देखरेख में पिछले कुछ सत्र के लचर प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहेगी। आईपीएल का आगामी सत्र 31 मार्च से शुरू हो रहा है। एसआरएच की टीम दो अप्रैल को घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

मार्कराम की अगुवाई में ‘सनराइजर्स ईस्टर्न केप’ की टीम पहली बार आयोजित ‘एसए20’ लीग का खिताब जीतने में सफल रही। आईपीएल में उनके पास अपने नेतृत्व कौशल को साबित करने की चुनौती होगी। एसआरएच की टीम हालांकि लगातार तीसरे साल अपने कप्तान को बदल रही है। टीम 2021 में तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी जबकि 2022 में 10 टीमें में उसने आठवां स्थान हासिल किया था।

साल 2016 में खिताब जीतने के बाद, एसआरएच के लिए सबसे बड़ा मुद्दा टीम की कप्तानी रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और न्यूजीलैंड के करिश्माई बल्लेबाज केन विलियमसन को पिछले दो सत्र में टीम की हार की कीमत चुकानी पड़ी थी।

End Of Feed