Ashes 2023: इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, हर कोई हुआ हैरान

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड

Stuart Broad Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। ब्रॉड ने कहा है कि ओवल टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा। सारी दुनिया की नजरें 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन के संन्यास के ऐलान पर टिकी थीं लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने फैसले से सबको हैरान कर दिया।

संबंधित खबरें

ओवल टेस्ट होगा करियर का आखिरी मुकाबला

संबंधित खबरें

ओवर टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद ब्रॉड ने कहा कि वो एशेज सीरीज के मौजूदा टेस्ट के बाद रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान किया है। जेम्स एंडरसन के बाद इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज ब्रॉड का नाम 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के धाकड़ गेंदबाजों में शुमार है। 37 वर्षीय ब्रॉड ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं। उनके अलावा मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, जेम्स एंडरसन ही इस मुकाम पर पहुंच सके हैं। उन्होंने ये उपलब्धि मौजूदा एशेज सीरीज के दौरान ही हासिल की।

संबंधित खबरें
End Of Feed