'प्रदर्शन के अलावा अभिनेत्री के साथ अफेयर या टैटू जरूरी..' गायकवाड़ का चयन ना होने से नाखुश पूर्व क्रिकेटर ने दिया हैरतअंगेज बयान
S.Badrinath viral statement: श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम से कई पूर्व क्रिकेटर्स नाराज हैं और लगातार गायकवाड़ के समर्थन में अपना पक्ष रख रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा है कि भारतीय टीम में चुने जाने के लिए भारत के क्रिकेटरों की छवि खराब होनी चाहिए।
रुतुराज गायकवाड़ (फोटो- BCCI)
S.Badrinath viral statement: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा चुका है। इसमें कई युवा चेहरों की एंट्री हुई है वहीं दूसरी ओर टीम के लिए लगातार शानदार खेल रहे गायकवाड़ को दोनों ही टीमों से बाहर रख दिया गया है। गायकवाड़ के अलावा रिंकू सिंह को भी वनडे में शामिल नहीं किया गया है। इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर एस.बद्रीनाथ ने नाराजगी जताई है और टीम सिलेक्शन पर हैरतंगेज बयान दिया है जो कि हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा है कि भारतीय टीम में चुने जाने के लिए भारत के क्रिकेटरों की छवि खराब होनी चाहिए। श्रीलंका के आगामी व्हाइट-बॉल दौरे के लिए टीम के चयन ने काफी लोगों को चौंका दिया है, खासकर हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को नया टी20I कप्तान नियुक्त किया जाना।
टीम इंडिया में चयन के लिए प्रदर्शन के अलावा ये चीजें जरूरी
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब शो क्रिक डिबेट विद बद्री पर बात करते हुए कहा कि “जब रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़ और अन्य जैसे खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन नहीं होता है कभी-कभी ऐसा लगता है कि आपको एक खराब छवि की आवश्यकता होती है। ऐसा लगता है कि आपको कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रिश्ते में होना चाहिए, एक अच्छा मीडिया मैनेजर होना चाहिए और शरीर पर टैटू बनवाना चाहिए।"
जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर किसी भी क्रिकेटर पर निशाना साधने से बहुत सावधान थे, यह स्पष्ट था कि वह गायकवाड़ की अनदेखी से परेशान थे। बाद वाले ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन पारियों में 7, 77 और 49 के स्कोर बनाए और श्रृंखला के अंतिम टी20आई के लिए उन्हें आराम दिया गया। इसके बाद उन्हें बाहर ही कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IPL Auction 2025: कगिसो रबाडा को मिला इस टीम का साथ, 10.75 करोड़ में बिका यह खिलाड़ी
IPL 2025 Mega Auction: श्रेयस अय्यर बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर, मिला इस टीम का साथ
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड, RCB Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड, CSK Players List: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड, यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited