'प्रदर्शन के अलावा अभिनेत्री के साथ अफेयर या टैटू जरूरी..' गायकवाड़ का चयन ना होने से नाखुश पूर्व क्रिकेटर ने दिया हैरतअंगेज बयान

S.Badrinath viral statement: श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम से कई पूर्व क्रिकेटर्स नाराज हैं और लगातार गायकवाड़ के समर्थन में अपना पक्ष रख रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा है कि भारतीय टीम में चुने जाने के लिए भारत के क्रिकेटरों की छवि खराब होनी चाहिए।

रुतुराज गायकवाड़ (फोटो- BCCI)

S.Badrinath viral statement: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा चुका है। इसमें कई युवा चेहरों की एंट्री हुई है वहीं दूसरी ओर टीम के लिए लगातार शानदार खेल रहे गायकवाड़ को दोनों ही टीमों से बाहर रख दिया गया है। गायकवाड़ के अलावा रिंकू सिंह को भी वनडे में शामिल नहीं किया गया है। इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर एस.बद्रीनाथ ने नाराजगी जताई है और टीम सिलेक्शन पर हैरतंगेज बयान दिया है जो कि हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा है कि भारतीय टीम में चुने जाने के लिए भारत के क्रिकेटरों की छवि खराब होनी चाहिए। श्रीलंका के आगामी व्हाइट-बॉल दौरे के लिए टीम के चयन ने काफी लोगों को चौंका दिया है, खासकर हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को नया टी20I कप्तान नियुक्त किया जाना।

टीम इंडिया में चयन के लिए प्रदर्शन के अलावा ये चीजें जरूरी

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब शो क्रिक डिबेट विद बद्री पर बात करते हुए कहा कि “जब रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़ और अन्य जैसे खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन नहीं होता है कभी-कभी ऐसा लगता है कि आपको एक खराब छवि की आवश्यकता होती है। ऐसा लगता है कि आपको कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रिश्ते में होना चाहिए, एक अच्छा मीडिया मैनेजर होना चाहिए और शरीर पर टैटू बनवाना चाहिए।"

End Of Feed