सुनील गावस्कर ने की रोहित की कप्तानी की आलोचना, पूछे तीखे सवाल
भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाया है। उन्होंने बतौर कप्तान रोहित की विदेशों में प्रदर्शन की आलोचना की है और कोच और कप्तान से कई तीखे सवाल भी पूछे हैं। उन्होंने खासतौर से यह सवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार पर उठाया है।
सुनील गावस्कर (साभार-ICC)
मुख्य बातें
- सुनील गावस्कर ने उठाया सवाल
- रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल
- रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का विदेशों में खराब प्रदर्शन
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सायकल की शुरुआत करने जा रही है। अब तक हुए दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया पहुंचने में कामयाब तो रही है, लेकिन पहले न्यूजीलैंड के हाथो और अब ऑस्ट्रेलिया के हाथो उसे हार का सामना करना पड़ा। पहला WTC फाइनल टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में गंवाया था, जबकि दूसरी फाइनल उसने रोहित शर्मा की कप्तानी में गंवाया।
इसके अलावा रोहित जबसे फुल टाइम कप्तान बने हैं तब से घरेलू सीरीज को छोड़ दें तो विदेश में टीम इंडिया से कुछ खास हासिल नहीं किया है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई।
गावस्कर ने उठाया रोहित पर सवाल
भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के कप्तानी स्टाइल पर सवाल उठाया है और उनसे कुछ तीखे सवाल पूछे हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा 'मैं उनसे ज्यादा की उम्मीद कर रहा था। भारत में अच्छा करना अलग बात है, लेकिन ओवरसीज में आपको अच्छा करना पड़ेगा वही आपका सही टेस्ट है। जहां टीम इंडिया ने निराश किया है। इतने आईपीएल मैच का अनुभव होने के बावजूद भी हम टी20 क्रिकेट में भी अच्छा नहीं कर पा रहे हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार की समीक्षा
गावस्कर ने खास तौर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final में हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को इस हार पर रिव्यू करना चाहिए। मैच के दौरान और उससे पहले लिए गए निर्णयों पर भी समीक्षा की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा 'उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए कि आखिर टॉस जीतकर फील्डिंग क्यों चुनी। आप ट्रेविस हेड की कमजोरी के बारे में नहीं जानते हैं। जब वह 80 रन पर पहुंच गए तब आप उन्हें बाउंसर मार रहे हैं, जबकि सब जानते हैं कि बाउंसर उनकी कमजोरी है। यहां तक कि कॉमेंटरी में बैठे रिकी पोंटिंग तक कह रहे थे कि बाउंसर मारो। वर्तमान में टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वह दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited