सुनील गावस्कर ने की रोहित की कप्तानी की आलोचना, पूछे तीखे सवाल

भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाया है। उन्होंने बतौर कप्तान रोहित की विदेशों में प्रदर्शन की आलोचना की है और कोच और कप्तान से कई तीखे सवाल भी पूछे हैं। उन्होंने खासतौर से यह सवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार पर उठाया है।

सुनील गावस्कर (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • सुनील गावस्कर ने उठाया सवाल
  • रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल
  • रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का विदेशों में खराब प्रदर्शन

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सायकल की शुरुआत करने जा रही है। अब तक हुए दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया पहुंचने में कामयाब तो रही है, लेकिन पहले न्यूजीलैंड के हाथो और अब ऑस्ट्रेलिया के हाथो उसे हार का सामना करना पड़ा। पहला WTC फाइनल टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में गंवाया था, जबकि दूसरी फाइनल उसने रोहित शर्मा की कप्तानी में गंवाया।

इसके अलावा रोहित जबसे फुल टाइम कप्तान बने हैं तब से घरेलू सीरीज को छोड़ दें तो विदेश में टीम इंडिया से कुछ खास हासिल नहीं किया है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई।

गावस्कर ने उठाया रोहित पर सवाल

End Of Feed