सुनील गावस्कर की सरकार से बड़ी मांग, इस दिग्गज को मिलना चाहिए भारत रत्न

Sunil Gavaskar demands Bharat Ratna for Dravid: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत में कोच राहुल द्रविड़ का भी खास योगदान रहा है। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी उनकी कोचिंग को सराहा है और दिग्गज को भारत रत्न देने की मांग उठाई है।

gavaskar roht

गावस्कर रोहित (फोटो- X)

Sunil Gavaskar demands Bharat Ratna for Dravid: क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार से राहुल द्रविड़ को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह करें। गावस्कर ने कहा कि द्रविड़ भारतीय क्रिकेट में अपने योगदान के लिए इस सम्मान के हकदार हैं। गावस्कर ने यह मांग द्रविड़ द्वारा यूएसए और वेस्टइंडीज में भारत की टी20 विश्व कप 2024 जीत की देखरेख करने के बाद अपने कोचिंग करियर को शानदार तरीके से समाप्त करने के बाद आई है।

सचिन तेंदुलकर प्रतिष्ठित भारत रत्न पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के एक साल बाद - 2014 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान जीता। गावस्कर ने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के करियर की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व कप्तान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के भी प्रमुख रह चुके हैं और उन्होंने कई युवा प्रतिभाओं को संवारने में मदद की है।

राहुल द्रविड़ भारत रत्न के हकदार- गावस्कर

गावस्कर ने मिड-डे में अपने कॉलम में लिखा, "यह उचित होगा यदि भारत सरकार उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करे, क्योंकि वह वास्तव में इसके हकदार हैं। द्रविड़ की उपलब्धियों ने सभी पार्टी लाइनों और जाति, पंथ और समुदायों के लोगों को खुशी दी है और पूरे देश में बेशुमार खुशियाँ लाई हैं। निश्चित रूप से, यह देश द्वारा दी जाने वाली सबसे बड़ी प्रशंसा का हकदार है।सब लोग, कृपया सरकार से भारत के सबसे महान सपूतों में से एक को मान्यता देने के लिए कहने में मेरा साथ दें। भारत रत्न, राहुल शरद द्रविड़। शानदार लग रहा है, है न?"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited