IND vs AUS: सुनील गावस्कर के चश्मे से समझें, टीम इंडिया क्यों हारी मेलबर्न टेस्ट
IND vs AUS: टीम इंडिया के पास मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ करने का सुनहरा मौका था, लेकिन पहले पंत के खराब शॉट सेलेक्शन और बाद में यशस्वी के दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय के कारण टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। सुनील गावस्कर ने बताया कि आखिर क्यों टीम इंडिया को मेलबर्न में हार का सामना करना पड़ा।
सुनील गावस्कर (साभार-ICC)
IND vs AUS: टीम इंडिया के पास मेलबर्न टेस्ट बचाने का मौका था, लेकिन टॉप ऑर्डर के खराब बल्लेबाजी, पंत के गैर-जिम्मेदाराना शॉट और फिर यशस्वी के निर्णय से उसे हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने हुए कुछ बातें सामने रखी। उन्होंनेटीम को निराश करने के लिए सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में हार के लिए भारतीय शीर्ष क्रम को जिम्मेदार ठहराया।
चौथे टेस्ट के अंतिम दिन भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य था लेकिन यशस्वी जायसवाल (84) को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाया। भारत को इस मैच में 184 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत इस तरह से पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ गया। गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, ‘‘यह सब चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है। जो योगदान अपेक्षित था वह नहीं आया है। यह शीर्ष क्रम है जिसे योगदान देना है, यदि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज योगदान नहीं दे रहे हैं तो फिर तो निचले क्रम को दोष क्यों दें।’’
सीनियर खिलाड़ियों ने किया निराश
सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को निराशाजनक करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सीनियर खिलाड़ियों ने वास्तव में वह योगदान नहीं दिया जो उन्हें देना चाहिए था, उन्हें बस आज अच्छी बल्लेबाजी करनी थी। यह सिर्फ इतना है कि शीर्ष क्रम ने योगदान नहीं दिया और यही कारण है कि भारत इस स्थिति में पहुंचा।’’ गावस्कर ने जहां जायसवाल की जोरदार पारी की सराहना की, वहीं वह एक बार फिर ऋषभ पंत के शॉट चयन से निराश नजर आए। भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 33 रन था तब जायसवाल और पंत ने स्थिति संभाली और लंच के बाद के सत्र में भारत को 121 रन तक पहुंचाया। इसके बाद पंत ने हवा में शॉट खेल कर अपना विकेट गंवाया जिससे भारतीय टीम लड़खड़ा गई।
पंत के शॉट सेलेक्शन पर उठाया सवाल
गावस्कर ने कहा, ‘‘ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने लंच के बाद के सत्र में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे निश्चित तौर पर लग रहा था कि भारत इस मैच को ड्रॉ कर सकता है क्योंकि यह बिना विकेट खोए एक और घंटे तक बल्लेबाजी करने की बात थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप जानते हैं कि क्रिकेट में इस शॉट को सिक्सर कहा जाता है जो किसी ड्रग की लत की तरह है। एक बार जब आप कुछ छक्के मार देते हैं, तो आप सोचते हैं कि वास्तव में यह सही तरीका है।
जब आप गेंद को स्टैंड में पहुंचाते हैं तो एक बल्लेबाज के लिए इससे बेहतर कोई एहसास नहीं है। सिक्सर एक अलग तरह का एहसास है और यह एक ड्रग है जो आपके सिस्टम में चला जाता है।’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘उस समय छक्का लगाने की कोई जरूरत नहीं थी। इससे हम मैच नहीं जीतने वाले थे। अगर उस समय जमीन से चिपकता शॉट खेला जाता तो हमें चार रन मिलते। इससे ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के दरवाजे खुल गए।’’
जायसवाल के निर्णय पर उठाया सवाल
गावस्कर ने तकनीक की अनदेखी करने और पैट कमिंस की गेंद पर जायसवाल को विवादास्पद तरीके से कैच आउट देने के लिए टीवी अंपायर की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के मामले में दोहरे मानदंड नहीं अपनाने चाहिए, क्योंकि पर्थ में आपने केएल राहुल को आउट दिया था, जहां आपने दृश्य साक्ष्य के आधार पर नहीं, बल्कि तकनीकी के आधार पर फैसला दिया था। आप एक दिन तकनीकी और अगले दिन दृश्य साक्ष्य के आधार पर फैसला नहीं दे सकते। यदि आप मुझसे पूछें तो दृश्य साक्ष्य इतना स्पष्ट नहीं था कि आप फैसला पलट सकें।’’
विराट कोहली को दी सलाह
गावस्कर ने कोहली को भी सलाह दी, जो ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनका पैर गेंद की पिच की सीध पर नहीं जा रहा है। यदि आपका पांव गेंद की सीध की तरफ जाता है तो आप बल्ले के बीच से शॉट लगा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और इसलिए गेंद बल्ले का किनारा ले रही है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को क्यों मिली हार, पूर्व हेड कोच ने कर दिया खुलासा
ICC Ranking: अश्विन को पछाड़कर आगे निकले बुमराह, यह मुकाम हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने
IND vs AUS: माइकल क्लार्क ने कहा- 'जीनियस' ऑलराउंडर को बल्लेबाजी में प्रमोट करना चाहिए
ZIM vs AFG 2nd Test Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी पसंदीदा ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS: क्या मजबूरी में टीम इंडिया के कोच चुने गए थे गौतम गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited