IND vs AUS: सुनील गावस्कर के चश्मे से समझें, टीम इंडिया क्यों हारी मेलबर्न टेस्ट

IND vs AUS: टीम इंडिया के पास मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ करने का सुनहरा मौका था, लेकिन पहले पंत के खराब शॉट सेलेक्शन और बाद में यशस्वी के दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय के कारण टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। सुनील गावस्कर ने बताया कि आखिर क्यों टीम इंडिया को मेलबर्न में हार का सामना करना पड़ा।

सुनील गावस्कर (साभार-ICC)

IND vs AUS: टीम इंडिया के पास मेलबर्न टेस्ट बचाने का मौका था, लेकिन टॉप ऑर्डर के खराब बल्लेबाजी, पंत के गैर-जिम्मेदाराना शॉट और फिर यशस्वी के निर्णय से उसे हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने हुए कुछ बातें सामने रखी। उन्होंनेटीम को निराश करने के लिए सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में हार के लिए भारतीय शीर्ष क्रम को जिम्मेदार ठहराया।

चौथे टेस्ट के अंतिम दिन भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य था लेकिन यशस्वी जायसवाल (84) को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाया। भारत को इस मैच में 184 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत इस तरह से पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ गया। गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, ‘‘यह सब चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है। जो योगदान अपेक्षित था वह नहीं आया है। यह शीर्ष क्रम है जिसे योगदान देना है, यदि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज योगदान नहीं दे रहे हैं तो फिर तो निचले क्रम को दोष क्यों दें।’’

सीनियर खिलाड़ियों ने किया निराश

सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को निराशाजनक करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सीनियर खिलाड़ियों ने वास्तव में वह योगदान नहीं दिया जो उन्हें देना चाहिए था, उन्हें बस आज अच्छी बल्लेबाजी करनी थी। यह सिर्फ इतना है कि शीर्ष क्रम ने योगदान नहीं दिया और यही कारण है कि भारत इस स्थिति में पहुंचा।’’ गावस्कर ने जहां जायसवाल की जोरदार पारी की सराहना की, वहीं वह एक बार फिर ऋषभ पंत के शॉट चयन से निराश नजर आए। भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 33 रन था तब जायसवाल और पंत ने स्थिति संभाली और लंच के बाद के सत्र में भारत को 121 रन तक पहुंचाया। इसके बाद पंत ने हवा में शॉट खेल कर अपना विकेट गंवाया जिससे भारतीय टीम लड़खड़ा गई।

End Of Feed