IND vs AUS 4th Test: यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर सुनील गावस्कर ने दी प्रतिक्रिया, कहा-जरूरी नहीं था जोखिम भरा रन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल के जोखिम भरा रन लेने की कोशिश में विकेट गंवाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उसकी जरूरत नहीं थी। जानिए इस बारे में गावस्कर ने और क्या कहा?

यशस्वी जायसवाल

मेलबर्न: भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को कहा कि विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को जोखिम भरा एक रन लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में महत्वपूर्ण विकेट मिल गया। जायसवाल चौथे टेस्ट के दूसरे दिन 118 गेंद में 82 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद कोहली (36) के साथ गलतफहमी के कारण तेजी से एक रन लेने की कोशिश में अपनी क्रीज से काफी दूर रह गए।

जरूरी नहीं था वास्तव में वो रन

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा,'यह एक तेज रन होता और विराट कोहली जैसा कोई खिलाड़ी निश्चित रूप से इसे बना लेता। लेकिन बात यह थी कि उसने क्षेत्ररक्षक की तरफ देखा। जब आप क्षेत्ररक्षक की ओर देखते हैं, जब आप मुड़ते हैं तो आप वह अहम सेकेंड खो देते हैं। आपका संतुलन पूरी तरह से बिगड़ जाता है। और यह एक मुश्किल रन होता। मुझे लगता है कि उस स्थिति में आपको रन लेने की क्या जरूरत है जिसमें जोखिम शामिल है? आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, रन बन रहे हैं। उस स्थिति में जोखिम लेना वास्तव में जरूरी नहीं था।'

जायसवाल के रन आउट होने के बाद कोहली का ध्यान हुआ भंग

हालांकि गावस्कर ने कहा कि कोहली अगर पूरी तरह से इसके लिए प्रतिबद्ध होते तो रन पूरा कर सकते थे क्योंकि ‘कोहली विकेटों के बीच शानदार खिलाड़ी हैं।’

End Of Feed