ICC WTC Final: गावस्कर ने कप्तान रोहित की फॉर्म पर उठाए सवाल, रहाणे की जमकर की तारीफ

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अब तक जोरदार प्रदर्शन किया है।

Sunil Gavaskar

WTC final: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने खिलाड़ियों को लेकर खुलकर अपनी राय जाहिर की है। भारत के विश्व स्तरीय शीर्ष क्रम के सस्ते में आउट होने पर सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ियों की जमकर क्लास ली। फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप से बहुत उम्मीद की गई थी लेकिन टॉप खिलाड़ी सस्ते में निपट गए। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अब तक जोरदार प्रदर्शन किया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कप्तान रोहित का संघर्ष

भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी पर चर्चा करते हुए गावस्कर ने माना कि कप्तान रोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद से फॉर्म के लिए संघर्ष किया है। गावस्कर ने कहा, रोहित का आउट होना एक बड़ा झटका था। रोहित शर्मा आईपीएल में फॉर्म में नहीं थे। इसलिए उनका लाइन से बाहर खेलना हैरानी की बात नहीं थी। फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने भी कुछ गलत फैसले लिए। वहीं, पुजारा फिर से अपने स्टंप्स को कवर नहीं कर पाए और आउट हो गए। इसे रोका जा सकता था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना होगा कि उन्होंने बहुत अधिक फुल लेंथ गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed