सुनील गावस्कर ने बताई वो एक चीज जिसमें अब भी टीम इंडिया को सुधार की जरूरत है

Sunil Gavaskar on team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रही है और पाकिस्तान के खिलाफ उसने पहला अहम मुकाबला जीत भी लिया है। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि अब भी एक चीज ऐसी है जिसमें टीम इंंडिया को सुधार की जरूरत है।

केएल राहुल (AP)

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जोरदार शुरुआत की और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच जीता। भारतीय टीम की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली मैच के हीरो बनेे जबकि भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांंड्या सबसे अलग साबित हुए। हालांकि इन सभी तारीफों और बेहतरीन प्रदर्शन के बीच भी एक चीज ऐसी है जिसको लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर खुश नहीं हैं।

दरअसल, इस मैच में एक बार फिर भारतीय ओपनर्स द्वारा कुछ खास देखने को नहीं मिला। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गई। केएल राहुल को नसीम शाह ने 4 रन पर आउट कर दिया, जबकि कप्तान रोहित शर्मा भी ठीक इसके बाद हारिस रउफ की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े फील्डर को कैच थमा बैठे।

सुनील गावस्कर को भी भारतीय ओपनर्स का खराब प्रदर्शन खटक रहा है। उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान कहा, "सिर्फ एक चीज जो चिंता का विषय रही, वो ये कि रोहित शर्मा ने हाल में वैसी बल्लेबाजी करके नहीं दिखाई है जिसके लिए वो जाने जाते हैं और सक्षम हैं। अगर वो अच्छी बल्लेबाजी करके जाते हैं तो वो आने वाले बल्लेबाजों की राह आसान बना देते हैं।"

End Of Feed