केपटाउन टेस्ट से पहले गावस्कर ने की टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरो के केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। पहले टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी करने की कोशिश करेगी। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव संभव है। गावस्कर ने बताया है कि टीम इंडिया इस मुकाबले में दो बदलाव के साथ उतर सकती है।

Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर (साभार-BCCI/IPL)

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए केपटाउन पहुंच गई है। पहले टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया की कोशिश सीरीज बराबरी पर होगी और इसके लिए उन्हें केपटाउन में अपना बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारना होगा। इस मुकाबले से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पहले टेस्ट में भारत ने हर क्षेत्र में अपने प्रदर्शन ले निराश किया था, जहां टीम पहली पारी में 245 रन ही बना पाई थी तो वहीं दूसरी पारी में केवल 131 रन पर ढेर हो गई थी। केएल राहुल और विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया था। ऐसे में ओपनिंग बल्लेबाज खास तौर से यशस्वी और गिल पर अच्छी शुरुआत देने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

दो बदलाव चाहते हैं गावस्कर

पहले टेस्ट की बात करें तो जिस पिच पर भारतीय टीम केवल 131 रन पर ढेर हो गई थी, उस पिच पर साउथ अफ्रीका ने 408 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से कोई भी गेंदबाज प्रभावी नजर नहीं आया। खासतौर से डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने निराश किया। उन्होंने 20 ओवर की गेंदबाजी की और 93 रन देकर केवल 1 विकेट झटका। यही कारण है कि सुनील गावस्कर केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया में कम से कम दो बदलाव देखना चाहते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा 'मेरी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे।' एक बार फिट होने के बाद रवींद्र जड़ेजा संभवत: रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में वापस आ जाएंगे। ऐसा ही लग रहा है क्योंकि पिछले गेम में रविचंद्रन अश्विन का इस्तेमाल बहुत कम हुआ। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार के आने से नई गेंद की गेंदबाजी में भी बदलाव हो सकता है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited