केपटाउन टेस्ट से पहले गावस्कर ने की टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरो के केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। पहले टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी करने की कोशिश करेगी। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव संभव है। गावस्कर ने बताया है कि टीम इंडिया इस मुकाबले में दो बदलाव के साथ उतर सकती है।

सुनील गावस्कर (साभार-BCCI/IPL)

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए केपटाउन पहुंच गई है। पहले टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया की कोशिश सीरीज बराबरी पर होगी और इसके लिए उन्हें केपटाउन में अपना बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारना होगा। इस मुकाबले से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

संबंधित खबरें

पहले टेस्ट में भारत ने हर क्षेत्र में अपने प्रदर्शन ले निराश किया था, जहां टीम पहली पारी में 245 रन ही बना पाई थी तो वहीं दूसरी पारी में केवल 131 रन पर ढेर हो गई थी। केएल राहुल और विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया था। ऐसे में ओपनिंग बल्लेबाज खास तौर से यशस्वी और गिल पर अच्छी शुरुआत देने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

संबंधित खबरें

दो बदलाव चाहते हैं गावस्कर

संबंधित खबरें
End Of Feed