सुनील गावस्कर ने इस मामले में हार्दिक को बताया धोनी के समान, नेहरा की भी तारीफ की
IPL 2023: गुजरात की टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। गुजरात दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। फाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की है और उन्हें धोनी की तरह बताया है। उन्होंने कहा कि फाइनल में दोनों टीम के बीच कांटे की टक्कर होगी।
सुनील गावस्कर और हार्दिक पांड्या (साभार-IPL)
मुख्य बातें
- सुनील गावस्कर ने की हार्दिक की तारीफ
- दूसरी बार फाइनल में पहुंची है गुजरात
- फाइनल में सीएसके से भिड़ेगी गुजरात
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच गई है। मुंबई और चेन्नई के बाद वह ऐसा करने वाली तीसरी टीम बन गई है। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में उसने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है जबकि चेन्नई 10वीं बार फाइनल में पहुंची है और अब तक चार ट्रॉफी जीत चुकी है।
सुनील गावस्कर ने की तारीफ
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह टीम में जो इत्मीनान का भाव लाते हैं, वह महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाता है। गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘हार्दिक बार बार कहता आया है कि वह धोनी का कितना बड़ा मुरीद है। जब दोनों टॉस के लिये उतरेंगे तो दोनों के चेहरों पर मुस्कुराहट होगी और यह काफी दोस्ताना माहौल में होगा।’
उन्होंने कहा ,‘लेकिन मैच में माहौल अलग होगा। हार्दिक पांड्या के पास यह दिखाने का सुनहरा मौका है कि उसने कितना तेजी से सीखा है।’
उन्होंने कहा ,‘पिछले साल जब वह पहली बार कप्तानी कर रहा था तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि क्या अपेक्षा करनी है क्योंकि वह बेहद रोमांचक क्रिकेटर पहले से था। लेकिन पिछले एक साल में हमने देखा कि टीम में वह जो इत्मीनान का भाव लाता है, वह धोनी की याद दिलाता है। यह खुश रहने वाली टीम है जैसी कि सीएसके है। हार्दिक को इसका काफी श्रेय जाता है।’
आशीष नेहरा की भी तारीफ
गावस्कर ने टाइटंस की सफलता का श्रेय कोच आशीष नेहरा को भी दिया। उन्होंने कहा ,‘मैं नेहरा को भी श्रेय देना चाहूंगा। वह ऐसा इंसान है कि आप चेंज रूम में हों या कमेंट्री बॉक्स में, आप हंसते रहेंगे। वह जीवन बहुत सरल बना देता है और क्रिकेट की उसे जबरदस्त समझ है।’
उन्होंने कहा ,‘टाइटंस बेहतरीन टीम है और लीग चरण में शीर्ष पर रही है। उसके चेन्नई सुपर किंग्स से तीन अंक अधिक थे। लीग चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करके ही वे फाइनल में पहुंचे हैं। चेन्नई को बखूबी पता है कि उसके सामने चुनौती आसान नहीं है।’ दोनों टीम 28 मई को वर्ल्ड के सबसे बड़े स्टेडियम में आईपीएल ट्रॉफी के लिए भिड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited