'केएल राहुल में जबरदस्त क्षमता है लेकिन...', सुनील गावस्कर ने भारतीय ओपनर को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Sunil Gavaskar on KL Rahul: भारतीय ओपनर केएल राहुल इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। राहुल आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अब तक उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। राहुल की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

केएल राहुल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। राहुल आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अब तक खेले गए तीन मैचों में केवल 22 रन ही बना सके हैं। उन्होंने पाकिस्तन के खिलाफ 4, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 9-9 रन बनाए। राहुल के निराशाजनक प्रदर्शन को देखकर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने उन्हें टीम से बाहर करने की सलाह दी है। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने राहुल को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। गावस्कर ने कहा कि राहुल की बल्लेबाजी में कोई तकनीकी खामी नहीं लेकिन लगता है कि उन्हें अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं है।

'जब मैं देखता हूं कि केएल राहुल...'राहुल इस वर्ल्ड कप में बाहर और अंदर आती गेंदों पर आउट हुए हैं, जिससे उनकी तकनीक पर सवाल उठ रहे। ऐसे में गावस्कर का स्पष्ट कहना है कि समस्या मानसिकता में है। गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ बातचती में कहा, 'हर बार जब मैं देखता हूं कि राहुल रन नहीं बना रहा तो मुझे लगता है कि वह वाकई नहीं जानता कि उसके पास किस तरह की क्षमता है। लगता है कि वह खुद की काबिलियत पर भरोसा नहीं करता। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उसके पास जबरदस्त क्षमता है। उन्हें यह कहना शुरू करना होगा कि 'मैं मैदान पर जाकर गेंद को पुराना करूंगा।' उसे इस तरह का रवैया अपनाना होगा। मैं चाहता हूं कि वह दबदबा बनाए, जिससे बहुत फर्क पड़ेगा।'

'हम राहुल को सपोर्ट करते रहेंगे'राहुल के शुरुआती तीन मैचों में विफल रहने के बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट का उनपर भरोसा कायम है। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि हम राहुल को सपोर्ट करते रहेंगे। उहोंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'पिछले एक वर्ष में मैंने और रोहित ने केवल बातों में ही नहीं मैदान पर भी राहुल का पूरा समर्थन किया है।' द्रविड़ से पूछा गया कि क्या राहुल की फॉर्म चिंता का विषय है तो उन्होंने कहा, 'कतई नहीं। मेरा मानना है कि वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसका रिकॉर्ड यह साबित करता है। उसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने शानदार बल्लेबाजी की है और टी20 मैचों में कभी ऐसा होता है।'

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed