विराट के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर भड़के गावस्कर, कहा- जो देखता हूं वो बोलता हूं

sunil Gavaskar On Virat Kohli: धोनी ने हाल ही में स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों को करारा जवाब दिया था। अब उनके इस बयान पर सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कड़े शब्दों में इसका जवाब दिया है।

सुनील गावस्कर ने दिया विराट को जवाब (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • सुनील गावस्कर ने दिया कोहली को जवाब
  • गावस्कर बोले-जो देखता हूं वो बोलता हूं
  • विराट ने अपने आलोचकों को दिया था जवाब

Sunil Gavaskar On Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान ऑनएयर अपनी बात रखी और इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कोहली और स्टार स्पोर्ट्स को आड़े हाथो लिया। गावस्कर ने नाम लिए बिना विराट को जवाह देते हुए कहा 'ये सभी लोग इस बारे में बात करते हैं कि 'हमें बाहरी शोर की परवाह नहीं है।' तो फिर आप किसी भी बाहरी शोर का जवाब क्यों दे रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा 'भले ज्यादा न हो, हमने भी थोड़ी बहुत क्रिकेट खेली है। हमारे पास कोई एजेंडा नहीं है। हम जो देखते हैं उसके बारे में बात करते हैं। हमें किसी की पसंद-नापसंद की परवाह नहीं। हम वास्तव में जो हो रहा है उस पर बोलते हैं।''

विराट ने आलोचकों को दिया था जवाब

इससे पहले विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ मैच में 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंद में नाबाद 70* रन की पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले में धीमी शुरुआत की थी। 15 गेंद में 14 रन बनाने वाले विराट ने आखिरी 37 रन केवल 17 गेंद में पूरे किए।

End Of Feed