ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद गावस्कर ने किया केएल राहुल का बचाव
दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बुधवार से 3 मैच की टी20 सीरीज का आगाज तिरुवनंतपुरम में होने जा रहा है। ये टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारतीय टीम की आखिरी सीरीज है।
तिरुवनंतपुरम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज बुधवार से केरल के तिरुवनंतपरुम में शरू होने जा रही है। भारतीय टीम के पास अपनी टी20 विश्व कप की तैयारियों को परखने और अंतिम रूप देने का यह आखिरी मौका है। मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 के अंतर से सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया द. अफ्रीकी टीम से दो-दो हाथ करने को तैयार है।
अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं केएल राहुल
ऐसे में कंगारुओं के खिलाफ बल्ले से नाकाम रहे टीम के उपकप्तान केएल राहुल का विश्व कप के मद्देनजर बचाव किया है। स्पोर्ट्स हार्निया से उबरने के बाद राहुल ने टीम में वापसी की है लेकिन वो उस रंग में नजर नहीं आए हैं जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें बार बार टीम इंडिया में शामिल होने का मौका दिया जाता है।
मोहाली में अर्धशतक के साथ की थी सीरीज में शुरुआतएशिया कप में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज की शुरुआत राहुल ने मोहाली में 35 गेंद में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर की थी। लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में वो 10 और 1 रन की पारी खेल सके। सीरीज में खेले 3 मैच में वो 22 के औसत से 66 रन बना सके।
वापसी के बाद 25.75 के औसत स बनाए एशिया कप से लेकर अबतक राहुल ने 8 मैच खेले हैं। जिसकी 8 पारियो में वो 24.75 के औसत से 198 रन बना सके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए 62 रन चोट से वापसी के बाद उनका सर्वाधिक टी20 स्कोर रहा है। वहीं एक और अर्धशतकीय पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में खेली।
गावस्कर ने कहा, टीम के लिए गंवाया अपना विकेट ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने केएल राहुल के फॉर्म का बचाव करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी ने दूसरे और तीसरे टी20 मैच में अपना विकेट शुरुआत में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में टीम के लिए कुर्बान कर दिया। गावस्कर ने कहा, वो मैदान पर वो काम कर रहे थे जैसा टीम उनसे चाहती है। पिछले दोनों मुकाबलों में उन्होंने बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया।
पूर्व कप्तान ने आगे रहा, नागपुर में 8 ओवर में उनके सामने पहली ही गेंद से बड़े शाट्स खेलने का मजबूरी थी। ऐसे में उन्होंने टीम के लिए अपने विकेट की कुर्बानी कर दी। ऐसे ही भारतीय टीम को जीत के लिए 9 से ज्यादा की औसत से रन बनाने थे। टीम के लिए ऐसे मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिलना जरूरी होता है था। इसी कोशिश में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।'
ऐसे में गावस्कर ने आगे कहा, कोहली की तरह जब राहुल भी मैदान पर प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं। तो उन्हें रोक पाना मुश्किल होता है। लेकिन ऐसे खिलाड़ी मैदान में रन बनाने के लिए अपने विकेट गंवा दें जो कि उनका मजबूत पक्ष नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited