ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद गावस्कर ने किया केएल राहुल का बचाव

दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बुधवार से 3 मैच की टी20 सीरीज का आगाज तिरुवनंतपुरम में होने जा रहा है। ये टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारतीय टीम की आखिरी सीरीज है।

तिरुवनंतपुरम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज बुधवार से केरल के तिरुवनंतपरुम में शरू होने जा रही है। भारतीय टीम के पास अपनी टी20 विश्व कप की तैयारियों को परखने और अंतिम रूप देने का यह आखिरी मौका है। मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 के अंतर से सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया द. अफ्रीकी टीम से दो-दो हाथ करने को तैयार है।

संबंधित खबरें

अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं केएल राहुल

संबंधित खबरें

ऐसे में कंगारुओं के खिलाफ बल्ले से नाकाम रहे टीम के उपकप्तान केएल राहुल का विश्व कप के मद्देनजर बचाव किया है। स्पोर्ट्स हार्निया से उबरने के बाद राहुल ने टीम में वापसी की है लेकिन वो उस रंग में नजर नहीं आए हैं जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें बार बार टीम इंडिया में शामिल होने का मौका दिया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed