सुनील गावस्कर ने कहा- 'अब तुम हो मेरे नए हीरो', जानिए कौन है ये खिलाड़ी

Sunil Gavaskar on Lakshya Sen: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अब जिस खिलाड़ी को अपना नया हीरो माना है, वो क्रिकेट जगत से ताल्लुक नहीं रखता। ये खिलाड़ी हैं भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन जो बैडमिंटन खेलते हैं। जानिए गावस्कर ने अपने बयान में क्या कुछ कहा।

सुनील गावस्कर (BCCI)

लक्ष्य सेन को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ जब महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर उनसे और युवा खिलाड़ियों से मिलने बेंगलुरू में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) में पहुंच गये। भारत की 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य 73 वर्षीय गावस्कर गुरूवार को शहर के अपने नियमित दौरे के दौरान अकादमी पहुंचे।

पीपीबीए के सह संस्थापक, निदेशक और मुख्य कोच विमल कुमार ने पीटीआई से कहा, ‘‘उनकी बेंगलुरू में एक बैठक थी और उन्होंने अकादमी के युवा उभरते हुए बच्चों से मिलने का फैसला किया। बैडमिंटन और क्रिकेट उनके दो पसंदीदा खेल हैं। वह हमारे साथ यहां करीब एक घंटे तक रहे।’’

End Of Feed