WTC Final: कोहली के इस शॉट पर जमकर बरसे सुनील गावस्कर, कह दी यह बड़ी बात

WTC Final, Sunil Gavaskar vs Virat Kohli: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन के विशाल स्कोर से मात दी। 444 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी 234 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान विराट कोहली खराब शॉट खेलकर अर्धशतक से चूक गए। इस शॉट को लेकर कोहली पर भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर जमकर बरसे।

विराट कोहली।

WTC 2023 Final, Sunil Gavaskar vs Virat Kohli: लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। इस बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन के विशाल स्कोर से हराया। मैच के अंतिम दिन भारतीय टीम 444 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रन के अंदर टीम को दो बड़े झटके लगे। विराट कोहली 49 रन पर आउट हो गए, जबकि रवींद्र जडेजा खाता तक नहीं खोल पाए। कोहली स्कॉट बॉलैंड की गेंद को खेलना चाहे, लेकिन स्टीव स्मिथ ने छलांग लगाकर शानदार कैच लपक लिया। वे अपने अर्धशतक से चूक गए और मैच से भी हाथ धो बैठे। उनके इस खराब शॉट को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज सुनील गावस्कर कोहली पर जमकर बरसे।

संबंधित खबरें

आखिरी दिन शर्मनाक प्रदर्शन

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में आसानी से घुटने टेकने वाली भारतीय टीम पर बरसते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि बल्लेबाजी शर्मनाक थी। आगे उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही। आखिरी दिन तो बिल्कुल शर्मनाक प्रदर्शन था। खासकर शॉट्स का चयन। चेतेश्वर पुजारा ने कल बेहद खराब शॉट खेले, जबकि उससे इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि शायद कोई उसके दिमाग में घुसकर स्ट्राइक रेट, स्ट्राइक रेट चिल्ला रहा होगा। एक सत्र भी आप नहीं खेल सके। एक सत्र में आठ विकेट।’

संबंधित खबरें
End Of Feed