रणजी खेलना छोड़ दें अगर, सरफराज को मौका न दिए जाने पर भड़के सुनील गावस्कर

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। टेस्ट टीम के लिए रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को पहली बार मौका मिला है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि इस बार भी सरफराज खान को मौका नहीं मिला है। इस पर सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताई है।

सरफराज खान (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • सरफराज को मौका न दिए जाने पर भड़के सुनील गावस्कर
  • सरफराज ने 100 की औसत से रणजी में रन बनाए हैं
  • पिछले 3 सीजन से शानदार लय में है सरफराज
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दी गई है। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट क्रिकेट टीम में मौका मिला है, जबकि इस बार भी रणजी में धमाल मचाने वाले सरफराज खान को शामिल नहीं किया गया है। सरफराज को मौका न दिए जाने पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए हैं। भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी सरफराज को मौका न दिए जाने पर अपनी नाराजगी जताई है।
संबंधित खबरें

सरफराज छोड़ दें रणजी अगर..

संबंधित खबरें
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा 'उन्होंने रणजी क्रिकेट में पिछले तीन सीजन से 100 की औसत से रन बनाए हैं। अब वह अपने सेलेक्शन के लिए और क्या करे। अगर उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बनती है तो उन्हें टीम में तो लिया ही जा सकता है। उनसे बोलो कि उनका परफॉर्मेंस देखा जा रहा है नहीं तो रणजी खेलना छोड़ दे क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं है। उन्हें आईपीएल खेलने दो और कहो कि रेड बॉल के लिए काफी है।
संबंधित खबरें
End Of Feed