सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की धज्जियां उड़ा दीं, जानिए क्या कुछ सुना डाला

Sunil Gavaskar Slams Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग के महामुकाबले में जब पांच-पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीमें चेन्नई और मुंबई आमने-सामने आईं तो सबकी नजरें उन पर थीं। मुकाबला मुंबई में था तो मुंबई इंडियंस से उम्मीदें ज्यादा थीं, लेकिन यहां भी कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और आलोचकों के निशाने पर आ गए। पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने तो पांड्या की आलोचना में काफी कुछ कह डाला है।

सुनील गावस्कर ने की हार्दिक पांड्या की आलोचना (Instagram/PTI)

मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को दी मात
  • हार के बाद हार्दिक पांड्या की चौतरफा आलोचना
  • पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को जमकर सुनाया
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मौजूदा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की चौथी हार के बाद प्रमुख पूर्व खिलाड़ियों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा और पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अब तक ‘बिलकुल साधारण गेंदबाजी और साधारण कप्तानी’ के लिए उनकी आलोचना की।
मुंबई की कप्तानी संभालने के बाद से प्रशंसकों की हूटिंग का सामना कर रहे पंड्या को रविवार रात चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टीम की 20 रन की हार के बाद गावस्कर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन की आलोचना झेलनी पड़ी।
पांड्या ने पारी के अंतिम ओवर में 26 रन लुटाए जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार तीन छक्के मारे। गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर पारी के ब्रेक के दौरान कहा, ‘‘ओह, बेहद साधारण गेंदबाजी, साधारण कप्तानी। शिवम दुबे के साथ रुतुराज गायकवाड़ के काफी अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद उन्हें कम स्कोर पर रोका जाना चाहिए था। मेरा मानना है कि उन्हें 185-190 रन तक रोका जाना चाहिए था।’’
End Of Feed