IND vs PAK: पाकिस्तान टीम की ऐसी बेइज्जती किसी ने नहीं की होगी जैसी सुनील गावस्कर ने कर दी, कारण भी बताया

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में अब वह दम नहीं रह गया जो पहले हुआ करता था। बीते कुछ सालों में हर बार पाकिस्तान को भारत के हाथों हार झेलना पड़ा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद से लगातार इस टीम के प्रदर्शन में गिरावट हुई है।

india vs Pakistan Champions Trophy

भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी (साभार-AP)

IND vs PAK: एक वक्त था जब भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले दोनों देशों के फैंस जीत की दुआएं मांगते थे। दोनों टीमों में जीत किसकी होगी इसकी भविष्यवाणी कर पाना आसान नहीं था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि मामला एकतरफा हो चला है। अब बच्चे-बच्चे को पता है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पलड़ा भारत का भारी है। बीते रविवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब भारत ने कमोबेश एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की और चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें दिन ही पाकिस्तान का पुलिंदा बांध दिया।

4 दिन के भीतर पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर जाने के बाद चारो तरफ उसकी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, इंजमाम-उल हक से लेकर मोहम्मद हफीज, शोएब अख्तर और शोएब मलिक सभी पाकिस्तान टीम की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच जो सुनील गावस्कर ने कहा है उससे ज्यादा शर्म की बात इस टीम के लिए और कुछ नहीं हो सकती।

भारत की बी टीम को हराना मुश्किल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान जिस तरह की क्रिकेट अभी खेल रही है। उसके लिए भारत की बी टीम को हराना भी मुश्किल होगा। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से पाकिस्तान टीम का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। पिछले दो वर्ल्ड कप की बात करें तो इस टीम ने 5वें पर फिनिश किया है।

गावस्कर ने आगे कहा 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास बेंच स्ट्रैंथ की कमी है। पाकिस्तान के पास हमेशा से टैलेंटेड खिलाड़ी रहे हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज भले तकनीकि रुप से दक्ष न हो लेकिन वह अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाना जानते थे। उन्होंने इंजमाम उल हक का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका जिस तरह का स्टांस था आप उसे किसी को फॉलो करने नहीं कहेंगे। इसके बावजूद वह पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में से एक थे।

अब नहीं रहा भारत-पाकिस्तान मुकाबले में दम

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर जो हाईप क्रिएट की जाती थी अब ऐसा कुछ नहीं रह गया है। पिछले 10 साल के रिजल्ट पर गौर करें तो मामला एकतरफा नजर आता है। 10 साल में 9 बार दोनों टीम आईसीसी इवेंट में एक दूसरे से टकराई है और केवल एक बार पाकिस्तान को जीत मिली। पाकिस्तान साल 2017 में जीत पाया था। अब तक दोनों टीम 136 मैचों में भिड़ी है जिसमें 73 मुकाबला भारत के नाम रहा है और 58 में पाकिस्तान को जीत मिली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited