IND vs AUS: नए कप्तान के साथ भारत को जाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया, सुनील गावस्कर ने दिया सुझाव-कारण भी बताया

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट को एक बड़ा और अहम सुझाव दिया। उनका मानना है कि टीम इंडिया को इस दौरे पर नए कप्तान के साथ जाना चाहिए। इसके पीछे उन्होंने कारण भी बताया।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar (59)

टीम इंडिया और सुनील गावस्कर (साभार-BCCI)

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया और रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए रोहित एंड कंपनी को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कम से कम 4 जीत दर्ज करने होंगे।

भारत को 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में कठिन परीक्षा से गुजरना होगा।

इस बीच टीम इंडिया पर रोहित के बिना इस मैच में उतरने की संभावना है, जिसकी जानकारी खुद रोहित ने दी थी। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, "फिलहाल मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं क्या होगा।" लेकिन इन सब के बीच भारत के पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि टीम को नए कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना चाहिए।

सुनील गावस्कर ने की नए कप्तान की मांग

रोहित की अनुपस्थिति में उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं, लेकिन सुनील गावस्कर ने टीम को पूरे दौरे के लिए नए कप्तान की घोषणा करने की सलाह दी है। भारतीय दिग्गज ने कहा कि रोहित को जब टीम से जुड़ना है वह बतौर खिलाड़ी जुड़ सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, "कप्तान को पहला टेस्ट खेलना होता है। अगर वह चोटिल है तो अलग बात है। जब आप पहले ही मैच में बिना कप्तान के उतरते हैं तो उप- कप्तान पर दबाव बहुत ज्यादा होता है। कप्तानी की जिम्मेदारी आसान नहीं होती। हमने पढ़ा है कि रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे शायद वह दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे।"

गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से कहा, "अगर ऐसा है तो अजीत अगरकर को रोहित से कहना चाहिए कि 'अगर आप आराम करना चाहते हैं तो आराम करें, लेकिन अगर आप इस दौरे पर 2 या 3 मैच नहीं खेल पाते हैं तो बाद में एक खिलाड़ी के तौर पर जुड़ें। इस दौरे के लिए हम उप-कप्तान को कप्तान बनाएंगे।' स्पष्टता होना बहुत जरूरी है, खासकर तब जब हम यहां 3-0 से हार चुके हैं, लीडर का वहां होना जरूरी है। "

रोहित 2018-19 और 2020-21 दोनों बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह दोनों दौरों पर दो-दो मैच चूक गए थे। भारत का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीत की हैट्रिक बनाना है, जबकि घरेलू टीम एक दशक में पहली बार BGT जीतने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited