IND vs AUS: नए कप्तान के साथ भारत को जाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया, सुनील गावस्कर ने दिया सुझाव-कारण भी बताया

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट को एक बड़ा और अहम सुझाव दिया। उनका मानना है कि टीम इंडिया को इस दौरे पर नए कप्तान के साथ जाना चाहिए। इसके पीछे उन्होंने कारण भी बताया।

टीम इंडिया और सुनील गावस्कर (साभार-BCCI)

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया और रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए रोहित एंड कंपनी को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कम से कम 4 जीत दर्ज करने होंगे।

भारत को 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में कठिन परीक्षा से गुजरना होगा।

इस बीच टीम इंडिया पर रोहित के बिना इस मैच में उतरने की संभावना है, जिसकी जानकारी खुद रोहित ने दी थी। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, "फिलहाल मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं क्या होगा।" लेकिन इन सब के बीच भारत के पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि टीम को नए कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना चाहिए।

End Of Feed