लारा से लेकर गावस्कर तक, दिग्गज क्रिकटरों ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी दो टीम खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

Cricket Experts Pick T20 World Cup Finalist: टी20 वर्ल्ड कप 2024 2 जून से शुरू हो रहा है। 29 जून तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में 20 टीम एक कप के लिए भिड़ेंगे। टीम इंडिया 5 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

ब्रायल लारा, सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडेन (साभार-X)

मुख्य बातें
  • ब्रायन लारा ने चुनी वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट
  • सुनील गावस्कर ने चुनी वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट
  • क्रिस मॉरिस ने चुनी वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट

Cricket Experts Pick T20 World Cup Finalist: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने वाला है। इससे पहले वॉर्म-अप मैच जारी है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी। हालांकि, टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया ग्रुप ए में कनाडा, पाकिस्तान, आयरलैंड और मेजबान यूएसए के साथ है।

टी20 वर्ल्ड कप का फीवर केवल फैंस के सर चढ़ कर ही नहीं बोल रहा बल्कि क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। यही कारण है कि इन दिग्गजों ने 20 टीम में से अपनी पसंद की दो टीम चुनी है जो इस बार का वर्ल्ड कप फाइनल खेल सकते हैं। जिन दिग्गजों ने अपनी फाइनलिस्ट टीम चुनी है उसमें भारत के सुनील गावस्कर से लेकर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा भी शामिल हैं। इसके अलावा इंग्लैंड को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने भी अपनी पसंद की टीम चुनी है।

दिग्गज कर रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट की भविष्यवानी (Cricket Expert Picks T20 World Cup Finalists)

End Of Feed