धर्मशाला टेस्ट में टीम की कप्तानी करें अश्विन, गावस्कर ने रखी अनोखी मांग, कारण भी बताया

India vs England: भारत-इंग्लैंड सीरीज का 5वां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा। यह अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट होने वाला है। इससे पहले गावस्कर ने एक अनोखी डिमांड रखी है जो शायद रोहित शर्मा के फैंस को अच्छा न लगे।

Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (साभार-BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

India vs England: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविवार को सुझाव दिया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम की अगुवाई करने का मौका देना चाहिए जिनका यह 100वां टेस्ट मैच होगा। अश्विन अभी अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस 37 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 51 रन देकर 5 विकेट लिए। यह 35वां अवसर है जबकि अश्विन ने पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है।

India Vs England 4th Test Day 4 Live Score

गावस्कर ने जियो सिनेमा पर अश्विन से बात करते हुए कहा,‘‘भारत कल जीत हासिल कर लेगा तथा इसके बाद टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला जाएगी। मुझे विश्वास है कि रोहित आपको मैदान पर टीम की अगवाई करने का मौका देगा। आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है उसे देखते हुए यह शानदार सम्मान होगा।’’

अश्विन ने इसके जवाब में कहा कि वह जितने लंबे समय तक टीम में बने रहते हैं उनके लिए उतना ही अच्छा होगा। अश्विन ने कहा,‘‘आप बहुत उदार दिल के हैं सनी भाई। इसके लिए आपका आभार। हालांकि मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से काफी आगे निकल चुका हूं। मैं इस टीम के साथ बिताए गए हर पल का आनंद ले रहा हूं। यह जितना लंबा खिंचेगा उतनी मुझे खुशी होगी।’’

अश्विन ने राजकोट टेस्ट में अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया था। भारत की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे गेंदबाज बने थे। अब उनके विकेट की संंख्या 507 तक पहुंच गई है। अश्विन के पास अभी बहुत मौके हैं और वह टीम के साथ लंबे वक्त तक बने रहना चाहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited