एशिया कप: वेन्यू विवाद पर सुनील गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी, खिलाड़ियों को लिया आड़े हाथ
एशिया कप में बारिश और वेन्यू में बदलाव को लेकर हो रही चर्चा और आलोचना के बीच सुनील गावस्कर ने खिलाड़ियों को आड़े हाथ लिया है।
सुनील गावस्कर
कोलंबो: भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर चाहते हैं कि एशिया कप के ‘सुपर फोर’ मैच को कोलंबो से हटाकर हम्बनटोटा में नहीं कराने के पीछे की सच्चाई का पता लगाना चाहिए और उनका मानना है कि कभी कभार खिलाड़ियों को भी सभी अहम पहलुओं को समझने की जरूरत होती है।
सुपर-फोर राउंड के लिए वेन्यू जस के तस बरकरार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप की मेजबानी ‘हाइब्रिड मॉडल’ से कर रहा है जिसमें भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेल रहा है क्योंकि उसने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। कोलंबो में पूरे हफ्ते भारी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है जिससे ऐसी चर्चा चल रही थी कि मैचों को कोलंबो से हटाकर हम्बनटोटा कराया जायेगा लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अपना मूल कार्यक्रम ही बरकरार रखा है।
खिलाड़ी नहीं जाना चाहते थे हंबनटोटा?
गावस्कर ने ‘स्पोर्टस टुडे’ से कहा, 'किसी को सच्चाई पता करनी चाहिए। क्रिकेट के पहलू से ऐसा दिख रहा है कि शायद वो खिलाड़ी ही हैं जो हम्बनटोटा नहीं जाना चाहते थे। इसलिये प्रशासकों को यह जानते हुए भी कि कोलंबो में मौसम काफी खराब हो सकता है, अंतिम क्षण में बदलकर इसे हम्बनटोटा से कोलंबो में करना पड़ा।'
किसी एक देश के खिलाड़ियों पर नहीं उठा रहे सवाल
लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने स्पष्ट किया कि वह किसी एक विशेष देश के खिलाड़ियों पर ही ऊंगली नहीं उठा रहे। उन्होंने कहा,'जब मैं खिलाड़ी कह रहा हूं तो मेरा मतलब किसी एक टीम के खिलाड़ी से नहीं है लेकिन सभी टीम के खिलाड़ियों से हैं जिन्हें वहां खेलना था।'
खेल प्रशासकों की जमकर हो रही है आलोचना
गावस्कर ने प्रशासकों से भी सहानुभूति जतायी क्योंकि उन्हें खेल प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है जो खराब मौसम के कारण अपनी पसंदीदा टीम के बीच रोमांचक क्रिकेट नहीं देख पा रहे। उन्होंने कहा,'प्रशासकों पर ऊंगली उठाना आसान है और उन्हें आसानी से बलि का बकरा बनाया जा सकता है। इसलिये यह पता लगाना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि कोलंबो की मौसम भविष्यवाणी को जानते हुए भी हम्बनटोटा में मैच क्यों नहीं कराये गये।'
मौसम के साथ खिलाड़ियों को बनाना चाहिए सामंजस्य
वह हालांकि खिलाड़ियों के मैचों के कार्यक्रम के बारे में अपनी राय रखने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन वह चाहते हैं कि जब कुछ अप्रत्याशित हालात हों जैसे खराब मौसम तो उन्हें भी इससे सामंजस्य बिठाना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को होने वाले मुकाबले में भी बारिश खलल डाल सकती है जो दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला है और पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
हम्बनटोटा में कम थी बारिश की संभावना काफी
गावस्कर ने कहा,'निश्चित रूप से आप चाहते हो कि खिलाड़ी मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में रहे। जिम सुविधायें, अभ्यास सुविधायें अच्छी होनी चाहिए लेकिन कभी कभार ऐसी परिस्थितियों में हमें अहम चीज समझनी चाहिए और हम्बनटोटा में बारिश की संभावना काफी कम थी जबकि कोलंबो में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। और जब मैं प्रयोग की बात कहता हूं तो यह विश्व कप की तैयारी का मौका है। लेकिन मैं यह कतई नहीं कह रहा कि एशिया कप कम महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। हमें यह टूर्नामेंट जीतने की जरूरत है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
NZ vs ENG 1st Test LIVE Streaming: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
PAK vs ZIM 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच निर्णायक मुकाबला
EXPLAINED: IPL 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच खत्म, जानिए किस टीम का कौन सा पलड़ा है भारी
IND vs AUS 2nd Test LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited