आईपीएल 2023 के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी बड़ी चेतावनी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भारतीय टीम की करारी हार के बाद सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2023 के आगाज से पहले टीम इंडिया को विश्व कप के मद्देनजर कड़ी चेतावनी दी है।

सुनील गावस्कर(साभार BCCI)

नई दिल्ली: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम को 31 मार्च से शुरू हो रही लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)के उत्साह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में मिली हार को भूलने की गलती नहीं करनी चाहिए। भारत को बुधवार को चेन्नई में तीसरे और अंतिम वनडे में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसने ऑस्ट्रेलिया से श्रृंखला 1-2 से गंवा दी। महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा के खिलाड़ी अक्टूबर-नवंबर में देश की मेजबानी में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हो सकते हैं।

संबंधित खबरें

आईपीएल के दौरान नहीं भूलना चाहिए कंगारुओं के खिलाफ हार

संबंधित खबरें

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा,'निश्चित रूप से, अब आईपीएल (31 मार्च से) शुरू हो रहा है। इसे (श्रृंखला की हार को) भूलना नहीं चाहिए। भारत कभी कभार इसे भूलने की गलती कर सकता है लेकिन किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि विश्व कप में हम फिर से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ सकते हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed