IPL 2023: केकेआर के कप्तान हैं चोटिल, अब टीम की कमान संभालने की रेस में इन खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे

Kolkata Knight Riders captains in IPL: आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होगा। इससे पहले सभी टीमें तैयारी में जुट गई है। इस बीच श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से कोलकाता नाइटराइडर्स की चिंता बढ़ गई है। चोटिल श्रेयस अय्यर आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच से बाहर रह सकते हैं। इस दौरान टीम की कमान संभालने के लिए कई खिलाड़ियों का नाम रेस में है।

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI)

Kolkata Knight Riders captains in IPL: फटाफट क्रिकेट का रोमांच जल्द शुरू होने वाला है। लेकिन इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स की परेशानी बढ़ गई है। आईपीएल का रोमांच शुरू होने से पहले टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं। वे इन दिनों बैक इंजरी की परेशानी से जूझ रहे हैं। इसके चलते वे अहमदाबाद के चौथे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। बीसीसीआई के एक मेडिकल अपडेट में कहा गया कि श्रेयस अय्यर ने पीठ दर्द की शिकायत की थी। अभी उनका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालने में तीन खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे है।

संबंधित खबरें

खिलाड़ी नंबर-1केकेआर की कमान संभालने में नीतिश राणा का नाम सबसे आगे है। 29 साल के नीतिश के पास आईपीएल में खेलने का अच्छा खास अनुभव है। वे टीम के लिए कई बार बड़ी पारी खेल चुके हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 14 मुकाबले में 143.82 की स्ट्राइक रेट से कुल 361 रन बनाए थे। इसमें दो अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।

संबंधित खबरें

खिलाड़ी नंबर-2

आंद्र रसेल भी कप्तानी की रेस में हैं। उनके पास भी आईपीएल में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। पिछले सीजन में उनका ऑलराउंड प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 174.47 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान भी किए थे। उन्होंने 14 मैचों में 9.86 की इकोनॉमी से कुल 17 विकेट झटके थे। वे टीम के टॉप विकेटटेकर भी थे। फ्रेंचाइजी उन पर एक बार भरोसा जता सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed