क्रिकेट में आया फुटबॉल का नियम, सुनील नरेन बने पहला शिकार-देखें वीडियो

सीपीएल में पहली बार फुटबॉल की तरह रेड कार्ड नियम लागू किया गया है। पहली बार इसका नजारा रविवार को देखने मिला जब सुनील नरेन को रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। यह स्लो ओवर मेंटेन करने के लिए जुर्माने के तौर पर लगाया जाता है।

सुनील नरेन (साभार-TKR Twitter)

हमने फुटबॉल में फाउल के साथ रेफरी को रेड कार्ड दिखाते हुए खूब देखा है। लेकिन अब क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रहा। वेस्टइंडीज में चल रहे सीपीएल में पहली बार रेड कार्ड नियम को लागू किया गया है। इस नियम के तहत अंपायर स्लो ओवर रेट मेंटेन करने को लेकर जुर्माना लगाते हैं और रेड कार्ड के तहत किसी एक खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाना पड़ता है।

संबंधित खबरें

सुनील नरेन बने इसका पहला शिकार

संबंधित खबरें

रविवार को सीपीएल में हुए एक मैच के दौरान इस नियम का पहली बार इस्तेमाल किया गया और जिस खिलाड़ी को पहली बार रेड कार्ड दिखाया गया वो और कोई नहीं बल्कि मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन हैं। सेंट किट्स और नेविस पेट्रियोट्स के खिलाफ त्रिनिबागो नाइट राइडर्स की टीम वक्त पर अपना 17वां और 18वां ओवर पूरा नहीं कर पाई तो उन्हें एक अतिरिक्त खिलाड़ी को 30 यार्ड के सर्कल में लाना पड़ा, लेकिन जब उनका 19वां ओवर भी तय समय पर पूरा नहीं हुआ तो अंपायर को रेड कार्ड दिखाना पड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed