Sunil Narine Record IPL: मैदान में उतरते ही सुनील नरेन ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Sunil Narine Record in IPL KKR vs RCB Match Today: आरसीबी के खिलाफ आईपीएल के 10वें मैच में उतरते ही कोलकाता के स्पिन गेंदबाज ने नया कारनामा कर दिया। यह सुनील नरेन के करियर का 500वां टी20 मैच है। वह अकेले कैरिबियाई खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

सुनील नरेन का 500वां मैच (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • आरसीबी और कोलकाता का मैच
  • सुनील नरेन का 500वां टी20 मैच
  • 500 टी20 मैच खेलने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने

Sunil Narine Record: आईपीएल के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया। नरेन का यह 500वां टी20 मुकाबला है। वह 500 या इससे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो नरेन यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सुनील नरेन और केकेआर की जोड़ी बहुत पुरानी और मजबूत हैं। साल 2012 में राजस्थान के खिलाफ डेब्यू करने वाले नरेन तब से लगातार केकेआर का हिस्सा रहें हैं।

500 टी20 खेलने वाले खिलाड़ी

नरेन 500 टी20 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में टॉप पर काइरन पोलार्ड का नाम है जिन्होंने सर्वाधिक 660 टी20 मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं जो 573 मैच खेल चुके हैं। 542 मैच के साथ पाकिस्तान के शोएब मलिक तीसरे नंबर पर हैं।

End Of Feed