Sunil Narine Fifty: लखनऊ के खिलाफ चला सुनील नरेन का बल्ला, जड़ दिया सीजन का तीसरा अर्धशतक
Sunil Narine Fifty: सुनील नरेन का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। लखनऊ के खिलाफ मैच में भी वह एक बार फिर बल्ले से चमके। नरेन भले अपने आईपीएल के दूसरे शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी टीम का अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।
सुनील नरेन अर्धशतक (साभार-IPL)
Sunil Narine Fifty: बल्ले से सुनील नरेन का धमाल जारी है। लखनऊ के खिलाफ मैच में सुनील नरेन ने एक बार फिर से अपनी टीम कोलकाता को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। नरेन ने केवल 27 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीजन उनका तीसरा और आईपीएल करियर का 7वां अर्धशतक है। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने 109 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वह अपनी इस पारी को शतक में नहीं बदल पाए। नरेन 39 गेंद में 81 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए। नरेन को रवि बिश्नोई ने देवदत्त पड्डिकल के हाथो कैच कराया। इससे पहले नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 85 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
सॉल्ट के साथ किया विस्फोटक आगाज
सुनीन नरेन और फिल सॉल्ट ने एक बार फिर से विस्फोटक शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 26 गेंद में 61 रन की साझेदारी की। सॉल्ट 14 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए।
ऑरेंज कैप की लिस्ट में मारी एंट्री नरेन ने 81 रन की इस पारी के दम पर ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप-5 में जगह बना ली। नरेन के 11 मैच में 45.20 की औसत से 452 रन हो गए हैं और वह इस सूची में विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह पहली बार है जब नरेन ने आईपीएल के एक सीजन में 450 से ज्यादा रन बनाए हैं। बल्ले के साथ-साथ नरेन गेंदबाजी में भी धमाल कर रहे हैं। नरेन 11 मैच में 13 विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में भी छठे नंबर पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited