सुनील नरेन बने आईपीएल 2024 के सिक्सर किंग, हेनरिक क्लासेन को छोड़ा पीछे

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नरेन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी आतिशी पारी के दौरान आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

सुनील नरेन और फिल साल्ट(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • लखनऊ के खिलाफ नरेन ने खेली 39 गेंद में 81 रन की पारी
  • नरेन बने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर
  • केकेआर के लिए नरेन ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट

लखनऊ: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 में लगातार धमाल मचा रही है। उसकी इस सफलता में सबसे अहम योगदान सुनील नरेन और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी का रहा है। दोनों विरोधी टीमों के गेदबाजों की जमकर धुनाई करके केकेआर को तकरीबन हर मैच में मजबूत स्थिति पहुंचा रहे हैं। लखनऊ के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर को सुनील नरेन और फिल साल्ट की जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दी।

27 गेंद में नरेन ने जड़ा अर्धशतक

सुनील नरेन और फिल साल्ट ने पहले विकेट के लिए 26 गेंद में 61 रन की साझेदारी की। फिल साल्ट 14 गेंद में 32 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। लेकिन सुनील नरेन इसके बाद भी पिच पर डटे रहे और 27 गेंद में अपना अर्धशतक 6 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। नरेन 39 गेंद में 81 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। उन्होंने पारी के दौरान 6 चौके और 7 छक्के जड़े।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर

जैसे ही नरेन ने अपनी अर्धशतकीय पारी का सातवां छक्का जड़ा वो आईपीएल 2024 में हेनरिक क्लासेन को पछाड़कर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में पहले पायदान पर पहुंच गए। नरेन के नाम 11 मैच की 11 पारियों में 32 छक्के हो गए हैं। वहीं क्लासेन ने सीजन में 10 मैच में 31 छक्के जड़े हैं।

End Of Feed