सुनील नरेन बने आईपीएल 2024 के सिक्सर किंग, हेनरिक क्लासेन को छोड़ा पीछे
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नरेन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी आतिशी पारी के दौरान आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
सुनील नरेन और फिल साल्ट(साभार IPL/BCCI)
- लखनऊ के खिलाफ नरेन ने खेली 39 गेंद में 81 रन की पारी
- नरेन बने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर
- केकेआर के लिए नरेन ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
लखनऊ: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 में लगातार धमाल मचा रही है। उसकी इस सफलता में सबसे अहम योगदान सुनील नरेन और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी का रहा है। दोनों विरोधी टीमों के गेदबाजों की जमकर धुनाई करके केकेआर को तकरीबन हर मैच में मजबूत स्थिति पहुंचा रहे हैं। लखनऊ के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर को सुनील नरेन और फिल साल्ट की जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दी।
27 गेंद में नरेन ने जड़ा अर्धशतक
सुनील नरेन और फिल साल्ट ने पहले विकेट के लिए 26 गेंद में 61 रन की साझेदारी की। फिल साल्ट 14 गेंद में 32 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। लेकिन सुनील नरेन इसके बाद भी पिच पर डटे रहे और 27 गेंद में अपना अर्धशतक 6 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। नरेन 39 गेंद में 81 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। उन्होंने पारी के दौरान 6 चौके और 7 छक्के जड़े।
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर
जैसे ही नरेन ने अपनी अर्धशतकीय पारी का सातवां छक्का जड़ा वो आईपीएल 2024 में हेनरिक क्लासेन को पछाड़कर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में पहले पायदान पर पहुंच गए। नरेन के नाम 11 मैच की 11 पारियों में 32 छक्के हो गए हैं। वहीं क्लासेन ने सीजन में 10 मैच में 31 छक्के जड़े हैं।
केकेआर के सबस सफल गेंदबाज और बल्लेबाज
सुनील नरेन आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा रहे हैं। 11 मैच में नरेन के नाम 452 रन 45.20 के औसत औक 182.99 के स्ट्राइक रेट से दर्ज हो गए हैं। उन्होंने सीजन में एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। 109 रन उनका बल्ले के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। नरेन ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। नरने के बाद रन बनाने के मामले में केकेआर के दूसरे बल्लेबाज फिल साल्ट हैं। साल्ट के नाम 11 मैच की 11 पारियों में 4 अर्धशतक के साथ 429 रन हो गए हैं। वहीं गेंदबाजी में नरेन ने 11 मैच की 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट 20.69 के औसत और 6.72 की इकोनॉमी से अपने नाम किए हैं। सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर्स की रेस में नरेन छठे पायदान पर हैं। केकेआर के वो सीजन में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited