KKR vs PBKS, Narine Hit 71 Run: नहीं रुक रहा सुनील नरेन के बल्ले का धमाल, जड़ा IPL 2024 में तीसरा आतिशी अर्धशतक

KKR vs PBKS, Narine Hit 71 Run: पंजाब किंग्स के खिलाफ सुनील नरेन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सीजन में अपना तीसरा पचासा जड़ दिया। विरोधी गेंदबाज उनके बल्ले पर लगाम लगा पाने में नाकाम रहे हैं। ऐसा रहा उनकी पारी का हाल?

सुनील नरेन(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • सुनील नरेन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली 32 गेंद में 71 रन की पारी
  • सीजन में बतौर खेली तीसरी 50+ रन की पारी
  • पहले विकेट के लिए साल्ट के साथ की 138 रन की साझेदारी

कोलकाता: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज धमाल मचा रहे कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नरेन का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को इडेन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ नरेन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सीजन में दूसरा पचासा 23 गेंद में जड़ दिया। नरेन ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के जड़े। नरेन 32 गेंद में 71 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर लपके गए। इस पारी के दौरान उन्होंने 221.87 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 4 छक्के जड़े।

8 ओवर में पहुंचाया केकेआर को 100 रन के पार

नरेन ने आतिशी अंदाज में फिल साल्ट के साथ केकेआर की पारी की शुरुआत की। दोनों ने मिलकर केकेआर को 3.5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले में दोनों ने मिलकर 6 ओवर में 76 रन बगैर किसी नुकसान के जड़ दिए। इसके बाद नरेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 8 ओवर में केकेआर को बगैर किसी नुकसान के 105 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।

तोड़ा सीजन की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड

सुनील नरेन और फिल साल्ट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 63 गेंद में 138 रन जोड़े और आईपीएल 2024 में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।

End Of Feed