KKR vs PBKS, Narine Hit 71 Run: नहीं रुक रहा सुनील नरेन के बल्ले का धमाल, जड़ा IPL 2024 में तीसरा आतिशी अर्धशतक
KKR vs PBKS, Narine Hit 71 Run: पंजाब किंग्स के खिलाफ सुनील नरेन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सीजन में अपना तीसरा पचासा जड़ दिया। विरोधी गेंदबाज उनके बल्ले पर लगाम लगा पाने में नाकाम रहे हैं। ऐसा रहा उनकी पारी का हाल?
सुनील नरेन(साभार IPL/BCCI)
मुख्य बातें
- सुनील नरेन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली 32 गेंद में 71 रन की पारी
- सीजन में बतौर खेली तीसरी 50+ रन की पारी
- पहले विकेट के लिए साल्ट के साथ की 138 रन की साझेदारी
कोलकाता: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज धमाल मचा रहे कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नरेन का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को इडेन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ नरेन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सीजन में दूसरा पचासा 23 गेंद में जड़ दिया। नरेन ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के जड़े। नरेन 32 गेंद में 71 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर लपके गए। इस पारी के दौरान उन्होंने 221.87 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 4 छक्के जड़े।
8 ओवर में पहुंचाया केकेआर को 100 रन के पार
नरेन ने आतिशी अंदाज में फिल साल्ट के साथ केकेआर की पारी की शुरुआत की। दोनों ने मिलकर केकेआर को 3.5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले में दोनों ने मिलकर 6 ओवर में 76 रन बगैर किसी नुकसान के जड़ दिए। इसके बाद नरेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 8 ओवर में केकेआर को बगैर किसी नुकसान के 105 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।
तोड़ा सीजन की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड
सुनील नरेन और फिल साल्ट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 63 गेंद में 138 रन जोड़े और आईपीएल 2024 में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।
सीजन में रनों की रेस में पहुंचे दूसरे पायदान पर
सुनील नरेन आईपीएल 2024 में तमाम धाकड़ खिलाड़ियों को पछाड़कर रनों की रेस में बहुत आगे निकल गए हैं। नरेन ने 8 मैच में एक बार भी नाबाद रहे बगैर 8 पारियों में 44.63 के औसत और 184,02 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 37 चौके और 24 छक्के जड़े हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। 109 उनका सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की सूची में नरेन विराट कोहली के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। विराट के खाते में 9 मैच में 430 रन दर्ज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited