SA20: Aiden Markram की तूफानी पारी से फाइनल में पहुंचा सनराइडर्स ईस्टर्न कैप
साउथ अफ्रीका टी20 लीग की दो फाइनलिस्ट टीम मिल गई है। दूसरे सेमीफाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने सुपर किंग्स की टीम को 14 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच में दो विकेट भी झटके।
एडेन मार्करम की टीम फाइनल में
साउथअफ्रीका टी20 लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ, जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने सुपर किंग्स की टीम को 14 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में कुल 400 से ज्यादा रन बने और 11 विकेट गिरे। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान ने 58 गेंद पर 100 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर 213 रन तक पहुंचाया।संबंधित खबरें
मार्करम का पहला टी20 शतकसनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान एडेन मार्करम का यह टी20 में पहला शतक है और ये सेमीफाइनल के मौके पर आया। उन्होंने 100 रन की अपनी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। मार्करम ने इस मैच में दो विकेट से भी झटके।
सनराइजर्स ने बनाया विशाल स्कोर मार्करम की इस शानदार शतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए और जोवर्ग सुपर किंग्स के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा। मार्करम के अलावा जॉर्डन हेरमैन ने 48 रन की पारी खेली।
काम नहीं आई रीजा हैंड्रिक्स की तेज-तर्रार पारी214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम को विस्फोटक बल्लेबाजी की दरकार थी, जिसकी कमी पूरी की रीजा हैंड्रिक्स ने, जिन्होंने 54 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 199 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका टी20 लीग का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा, जहां प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की टीम भिड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited