SA20 के तीसरे सीजन के आगाज से पहले एडेन मार्करम ने भरी खिताबी हैट्रिक की हुंकार

नराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा है कि उनकी टीम SA20 लीग में खिताबी जीत की हैट्रिक पूरी करने की हुंकार भरी है। जानिए लीग के सभी कप्तानों ने क्या कहा?

एडेन मार्करम

केपटाउन: एमआई केपटाउन के खिलाफ ‘एसए20’ के शुरुआती मैच में अपने अभियान का आगाज करने को तैयार सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि उनकी टीम खिताबी हैट्रिक पूरा करने के लक्ष्य के साथ नये सत्र को शुरू करेगी। मार्करम की टीम ने इस प्रतियोगिता के शुरुआती दोनों सत्र की विजेता रही है

खिताबी हैट्रिक पूरी करने की करेंगे कोशिश

मार्करम ने लीग के आगाज से पहले कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में कहा,'निश्चित रूप से इस साल हम तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। मैं वास्तव में उत्साहित हूं। जाहिर है कि चैम्पियन बनने की कोई गारंटी नहीं है और यह बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है। ऐसे में उम्मीद है कि एक महीने में कुछ अच्छा होगा।'

मौसम नहीं दे रहा है जोबर्ग सुपर किंग्स का साथ

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने कहा कि उनकी टीम जोबर्ग सुपर किंग्स को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मौसम का साथ नहीं मिला क्योंकि जोहान्सबर्ग में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। उनके खिलाड़ी हालांकि इस लीग में हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।

End Of Feed