Sunrisers Eastern Cape, SA20 Champion: डरबन्स सुपर जायंट्स को रौंदकर सनराइजर्स इस्टर्न केप लगातार दूसरी बार बना चैंपियन

एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स इस्टर्न केप ने डरबन्स सुपर जायंट्स को 89 रन के बड़े अंतर से मात देकर लगातार दूसरी बार SA20 लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है।

दक्षिण अफ्रीका 20 लीग 2024 के चैंपियन सनराइजर्स इस्टर्न केप (साभार SA20)

Sunrisers Eastern Cape, SA20 League 2024 Champion: एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स इस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) ने लगातार दूसरी बार SA20 लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। शनिवार को केपटाउन में खेले गए खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स ने डरबन्स सुपर जायंट्स (Durban's super Giants) की टीम को 89 रन के अतंर से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 3 विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया था। जीत के लिए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन्स सुपर जायंट्स की टीम 17 ओवर में 115 रन बनाकर ढेर हो गई। टॉम एबेल को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 34 गेंद में 55 रन की आतिशी पारी खेली थी।

खराब रही सनराइजर्स की शुरुआत, नाकाम रहे मलान

सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में डेविड मलान 6 रन बनाकर रीस टॉप्ली की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। उस वक्त टीम का स्कोर 15 रन था। इसके बाद जॉर्डन हरमन का साथ देने टॉम एबेल उतरे। दोनों ने मिलकर सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम को 9.5 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया।

End Of Feed