आईपीएल 2023 में एंट्री से पहले एडेन मार्करम ने नीदरलैंड के खिलाफ खेली तूफानी पारी, विरोधी टीमों के छूटे पसीने

सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान एडेन मार्करम ने टीम के साथ जुड़ने से पहले ही अपने इरादे नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में आतिशी पारी खेलकर जाहिर कर दिए हैं।

Aiden-Markram

ऐडेन मार्करम(साभार Proteas Men)

जोहान्सबर्ग: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान बने एडेन मार्करम अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं लेकिन उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में 126 गेंद में 175 रन की धुआंधार पारी खेलकर विरोधी टीमों के पसीने छुड़ा दिए हैं।

रविवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 32 रन के स्कोर तक क्विंटन डिकॉक और कप्तान तेम्बा बावुमा की सलामी जोड़ी पवेलियन वापस लौट चुकी थी। ऐसे में शानदार दौर से गुजर रहे एडेन मार्करम बल्लेबाजी करने आए और मैच का रुख अकेले दम पलट दिया।

वनडे में दोहरे शतक से चूके

एक छोर थामकर मार्करम ने तेजी से रन बनाने शुरू किए और 47 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने गियर बदला और 86 गेंद में शतक भी 10 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। अर्धशतक से शतक तक पहुंचने में मार्करम ने केवल 39 गेंद खेली। इसके बाद उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और 115 गेंद में 150 रन भी पूरे कर लिए। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े। मार्करम 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर फ्रेड क्लासेन की गेंद पर लपके गए और इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बनने का मौका गंवा दिया।

मार्करम और मिलर के बीच हुई 199 रन की साझेदारी

मार्करम ने पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर के साथ 199 (118) रन की साझेदारी की। इस दौरान मिलर ने 61 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 91 रन की पारी खोली। दोनों ने मिलकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 370 रन का स्कोर खड़ा कर पाने में सफल हुई।

दक्षिण अफ्रीका के लिए खेली छठी सबसे बड़ी पारी

175 रन की पारी खेलने के बाद भी मार्करम दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खलने का रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सके। ये रिकॉर्ड गैरी कर्स्टन के नाम दर्ज है। साल 1996 के विश्व कप के दौरान रावलपिंडी में यूएई के खिलाफ उन्होंने नाबाद 188* रन की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में साझा रूप से हर्षल गिब्स के साथ छठे पायदान पर आ गए हैं। कर्स्टन के बाद फॉफ डुप्लेसी(185) दूसरे, क्विंटन डिकॉक(178) तीसरे, जानेमन मलान(177*) चौथे, एबी डिविलियर्स(176) पांचवें और हर्षल गिब्स(175) छठे पायदान पर काबिज हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited