IPL 2024: पंजाब के खिलाफ जीत के बाद पैट कमिंस ने पढ़े दो भारतीय युवा खिलाड़ियों की तारीफ में कसीदे

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के आखिरी लीग मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद दो युवा भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की है।

Pat Cummins

पैट कमिंस(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • पैट कमिंस दो युवा भारतीय खिलाड़ियों से हुए प्रभावित
  • प्लेऑफ राउंड में खेलने के लिए हैं उत्साहित
  • शानदार रहा हैदराबाद की कप्ताना की अनुभव

हैदराबाद: पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की ने आईपीएल 2024 के लीग दौर के अपने आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद दूसरे पायदान पर काबिज हो गई। पंजाब किंग्स ने जीत के लिए हैदराबाद के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की 28 गेंद में 66, नीतीश रेड्डी की 25 गेंद में 37 और हेनरिक क्लासेन की 26 गेंद में 42 रन की आतिशी पारियों की बदौलत 5 गेंद और 4 विकेट रहते हासिल कर लिया।

हमने शानदार क्रिकेट खेली

आखिरी लीग मुकाबले में जीत के बाद भारतीय दर्शकों से मिल रहे समर्थन को घर पर होने जैसे बताते हुए कहा, कि हमारी टीम ने सीजन में घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया और 7 में से 6 मैच जीते। दर्शकों ने हमारा इस दौरान पुरजोर समर्थन किया। टी20 फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने के अनुभव के बारे में कमिंस ने कहा, कप्तानी का अनुभव शानदार रहा। बहुत से खिलाड़ी टीम से पहली बार जुड़े थे। लेकिन ये खिलाड़ियों का अच्छा समूह था। हमने टीम के रूप में बहुत लुत्फ उठाया और शानदार क्रिकेट खेली।

नहीं चाहता हूं अभिषेक के खिलाफ गेंदबाजी करना

टीम में शामिल भारतीय युवा खिलाड़ियों खासकर अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए कमिंस ने कहा, वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैं कई बार ये कह चुका हूं कि उनके सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहता हूं। वो आजादी के साथ बल्लेबाजी करते हुए उनके सामने बल्लेबाजी करना बतौर गेंदबाज डरावना होता है। वो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी अच्छी तरह खेलते हैं।

नीतीश टॉप ऑर्डर के लिए हैं परफैक्ट प्लेयर

नीतीश रेड्डी को लगातार बल्लेबाजी में प्रमोशन दिए जाने की वजह का खुलासा करते हुए कमिंस ने कहा, वो एक क्लास खिलाड़ी हैं। वो अपनी उम्र से ज्यादा परिपक्व नजर आते हैं। उन्होंने पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी की और वो टॉप ऑर्डर में खेलने के लिए सही बल्लेबाज हैं।

प्लेऑफ दौर में खेलने के लिए हूं उत्साहित

प्लेऑफ में पहुंचने पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कमिंस ने कहा, प्लेऑफ में पहुंचना संतोषजनक है। मैं प्लेऑफ राउंड में खेलने के लिए उत्साहित हूं। हमारे टीम के कई खिलाड़ियों ने कभी प्लेऑफ में नहीं खेला है। हमारी प्लेऑफ में किससे भिड़ंत होगी ये कुछ समय के बाद पता चल जाएगा लेकिन हमने अच्छी क्रिकेट अबतक खेली है और प्लेऑफ में खेलने के लिए बेहद उस्ताहित हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited