MI vs SRH: मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी हार के बाद पैट कमिंस ने भरी हुंकार, होम ग्राउंड पर कांटे की टक्कर के लिए हो जाएं तैयार

Pat Cummins on Sunrisers Hyderabad defeat: मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से हरा दिया। इस करारी मात के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने वापसी की उम्मीद जताई।

पैट कमिंस (फोटो- BCCI/IPL)

Pat Cummins on Sunrisers Hyderabad defeat: सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 51 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट से जीत दिलाई। ये सनराइजर्स हैदराबाद की टूर्नामेंट की चौथी हार थी और अब उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 में से 2 मैच जीतना बेहद जरूरी हैं।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, सनराइजर्स हैदराबाद आठ विकेट पर 173 रन ही बना सकी, जिसका मुख्य कारण सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड की 30 गेंदों पर 48 रन और पैट कमिंस की 17 गेंदों पर नाबाद 35 रन की पारी थी।जवाब में सूर्यकुमार के आक्रामक शतक की बदौलत मुंबई इंडियंस 17.2 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंच गई।

कमिंस ने की सूर्या की तारीफ

हार के बाद सनराइजर्स के कप्तान कमिंस ने सूर्यकुमार की असाधारण पारी की तारीफ की। उन्होंने अपने टोटल को भी कम बताया और कहा कि' शायद स्कोर थोड़ा कम था, वानखेड़े में आप जितना बड़ा स्कोर चाहें वो डिफेंड करना चाहते हैं। आपको हमेशा ऐसा लगता है कि गेम में हैं, विकेट में थोड़ा सा बदलाव था इसलिए हम निश्चित रूप से खेल में थे। मुझे लगता है कि सनवीर ने हमें 150 के बजाय 170 तक पहुंचने में मदद की, आदर्श रूप से हमारे पास एक गेंदबाज होता। यह टी20 क्रिकेट है और यह हमेशा कारगर नहीं होता। स्काई ने वास्तव में अच्छा खेला। हमें घर पर खेलना पसंद है, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है। आशा है कि कुछ और आतिशबाज़ी होगी।'

End Of Feed