SRH vs DC: हैदराबाद ने रचा इतिहास, बना दिया पावरप्ले में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

SRH vs DC: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए अपनी पहचान बना चुकी हैदराबाद ने इस मुकाबले में पावरप्ले में ऐतिहासिक स्कोर खड़ा कर दिया।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास
  • आईपीएल में बनाया पावरप्ले का सर्वाधिक स्कोर
  • 7 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया। इस सीजन में विस्फोटक बल्लेबाजी का पर्याय बन चुके ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने अपनी टीम को एक और विस्फोटक शुरुआत दी और पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर एसआरएच ने पहली 16 गेंद में ही 50 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया। इस दौरान ट्रेविस हेड ने केवल 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और हैदराबाद की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पावरप्ले में बनाया सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड

अभिषेक और हेड की जोड़ी ने 6 ओवर में सर्वाधिक स्कोर खड़ा करने का नया रिकॉर्ड बना लिए। दोनों ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 125 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास के पावरप्ले में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। हैदराबाद ने केकेआर बनाम आरसीबी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2017 में बिना किसी नुकसान के 105 रन बनाए थे।

End Of Feed