IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान के नाम का ऐलान आज, इनको मिल सकती है कमान

Sunrisers Hyderabad Team : सनराइजर्स हैदराबाद गुरुवार को अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान करने जा रही है। इसमें टीम के पुराने खिलाड़ी के साथ नए खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन संभालेगा सनराइजर्स हैदराबाद की कमान।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए। (फोटो - आईपीएल/बीसीसीआई)

आईपीएल (IPL) का भारतीय रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। सभी इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) आईपीएल के नए सीजन में नए तेवर के साथ मैदान पर उतरने तैयारी में है। फ्रेंचाइजी गुरुवार को अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान करने वाली है। इसमें नए और पुराने खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

संबंधित खबरें

पुराने कप्तान अब इस टीम से जुड़े

संबंधित खबरें

सनराइजर्स हैदराबाद पिछले सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियम्सन की कप्तानी में उतरी थी। इस साल टीम ने उनको रिलीज कर दिया था। पिछले दिनों हुए ऑक्शन में कई टीमों ने उन पर बोली लगाई, लेकिन अंतिम में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने उनको दो करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को हटाकर केन विलियम्सन कप्तान बने थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed