SunRisers Hyderabad New Captain: सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान का ऐलान, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
IPL 2024, SunRisers Hyderabad New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होगा। लेकिन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बार वर्ल्ड कप विनर कप्तान की कप्तानी में टीम उतरेगी।
सनराजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
IPL 2024, SunRisers Hyderabad New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच, सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad)ने सोमवार को अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और वर्ल्ड कप विनर (ODI World Cup winner) टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को नया कप्तान चुना है। उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) की टीम आईपीएल के 17वें सीजन में उतरेगी। पिछले सीजन में सनराजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम थे। उनकी कप्तानी में टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लीग मुकाबले में 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैचों में जीत कर टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही थी।
फ्रेंचाइजी को इस बार पैट कमिंस (Pat Cummins) से बड़ी उम्मीदें भी हैं, क्योंकि उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल ऑक्शन में पैट कमिंस (Pat Cummins) को लेकर कई टीमों के बीच जबरदस्त बोली देखने को मिली थी, लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) ने बाजी मारी थी।
चार टीमों के बीच चली थी लंबी बोली
30 साल के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को लेकर आईपीएल 2024 ऑक्शन में चार टीमों के बीच जबरदस्त खींचतान देखने को मिला था। पैट कमिंस (Pat Cummins) का ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए बेस प्राइज था, लेकिन 4 टीमों के बीच चली लंबी बोली के कारण वे 20 करोड़ के पार पहुंच गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) ने 20.50 करोड़ रुपए में पैट कमिंस को खरीदा था। इससे पहले वे तीन साल तक केकेआर में थे।
आईपीएल में इन टीम से खेल चुके हैं कमिंस
दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग में पैट कमिंस (Pat Cummins) तीन टीमों से खेल चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) उनकी चौथी टीम होगी। पैट कमिंस को पहली बार केकेआर ने 2014 में एक करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद 2015 में भी के केकेआर में ही थे। इसके बाद 2016 में वे नहीं खेले थे। फिर कमिंस को 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके अगले ही साल वे मुंबई इंडियंस में चले गए थे। मुंबई ने उनको 5.40 करोड़ में खरीदा था। कमिंस 2019 में नहीं खेले थे। फिर 2020 में केकेआर की टीम से वापसी की थी। केकेआर ने कमिंस को 15.50 करोड़ में खरीदा था। 2021 में भी कमिंस केकेआर में ही रहे थे। इसके बाद 2022 में केकेआर ने पैट कमिंस को रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में केकेआर ने फिर से कमिंस को 7.25 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
IND vs AUS: बारिश के चलते रुका था मैच, ड्रेसिंग रुम में पहेली हल करने बैठ गए स्टीव स्मिथ, रिएक्शन वायरल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: बारिश के चलते समाप्त हुआ पहले दिन का खेल, केवल 13.2 ओवर का हो सका मैच
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ZIM vs AFG 3rd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
EXPLAINED: बारिश के चलते रद्द हुआ गाबा टेस्ट तो क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? जानें समीकरण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited